Maruti, Tata, Honda, Renault, Audi & Mercedes Car Prices Hike: साल 2021 का आखिरी दिन (GoodBye 2021) है और इसके साथ ही सस्ते में कार खरीदने का भी आज आखिरी दिन है क्योंकि, नए साल से कई कार कंपनियां अपनी कारों के दाम बढ़ाने वाली है. कंपनियां पहले ही ऐलान कर चुकी हैं कि वह अपने वाहनों की कीमत नए साल (Happy New Year 2022) से बढ़ा देंगी. मारुति (Maruti), ऑडी (Audi) और मर्सिडीज (Mercedes) अपनी कारों के दाम बढ़ाने का ऐलान कर चुकी हैं. टाटा ने भी अपने वाणिज्यिक वाहन की कीमत बढ़ाने की घोषणा की है. होंडा (Honda) और रेनो (Renault) भी इस पर विचार कर रही हैं.


मर्सिडीज बेंज कारें दो प्रतिशत तक महंगी होंगी
मर्सिडीज बेंज भी अपनी कारें महंगी करने जा रही है. कंपनी अपने वाहनों की कीमतों में दो प्रतिशत तक की वृद्धि करेगी. मर्सिडीज बेंज इंडिया हाल में ही कहा था कि कच्चे माल की लागत में बढ़ोतरी को लेकर लागत की भरपाई के लिए केवल चुनिंदा मॉडलों की एक्स-शोरूम कीमत में एक जनवरी, 2021 से दो प्रतिशत तक की वृद्धि की जायेगी.


ऑडी कारें तीन प्रतिशत तक महंगी होंगी
ऑडी ने अपनी सभी गाड़ियों के दाम 3 प्रतिशत तक बढ़ाने का ऐलान किया है. ऑडी इंडिया ने कहा है कि बढ़ते कच्चे माल और परिचालन लागत की भरपाई के लिए कीमतों में सुधार की जरूरी है. कंपनी अपने सभी मॉडलों की कीमतों में 3 प्रतिशत तक की वृद्धि करेगी.


यह भी पढ़ें- Top Affordable MPV Cars: कम बजट में बड़े परिवारों के लिए बेस्ट कारें, एक साथ सफर कर सकते हैं 7 लोग


मारुति सुजुकी की कारें भी होंगी महंगी
मारुति सुजुकी जनवरी से अपनी कारों के दाम बढ़ाने वाली है. मारुति सुजुकी इंडिया ने बताया था, ‘‘पिछले एक साल में, कच्चे माल की लागतों में वृद्धि के कारण कंपनी के वाहनों की लागत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. इसलिए, कंपनी के लिए मूल्य वृद्धि के माध्यम से उपरोक्त अतिरिक्त लागतों का कुछ भार ग्राहकों पर डालना अनिवार्य हो गया है.’’


महंगी होंगे टाटा के वाणिज्यिक वाहन
घरेलू वाहन कंपनी टाटा मोटर्स अपने वाणिज्यिक वाहनों की कीमतों में एक जनवरी से 2.5 प्रतिशत तक वृद्धि करने जा रही है. कंपनी ने कहा है कि जिंसों के दाम बढ़ने और कच्चे माल की लागत में बढ़ोतरी की वजह से उसे यह कदम उठाना पड़ रहा है. इसके साथ ही, टाटा मोटर्स पर्सनल वाहनों के दाम भी बढ़ाने पर विचार कर रही है. टाटा मोटर्स घरेलू बाजार में पंच, नेक्सॉन और हैरियर जैसे वाहनों की बिक्री करती है.


यह भी पढ़ें- Goodbye 2021 : ये हैं 2021 में लॉन्च हुईं 10 लाख रुपये तक की रेंज वाली शानदार कार, फीचर्स और परफॉर्मेंस में दमदार


होंडा कार्स भी बढ़ा सकती है अपनी कारों की कीमत
होंडा कार्स इंडिया के एक प्रवक्ता ने हाल में ही कहा था, ‘‘जिंसों की कीमतों में वृद्धि के कारण उत्पादन लागत पर गंभीर प्रभाव पड़ा है. हम अभी इस बात का अध्ययन कर रहे हैं कि इसमें से कितने भार को खुद वहन किया जा सकता है.’’ कंपनी भारतीय बाजार में सिटी और अमेज जैसी कारें बेचती है. कंपनी ने इस साल अगस्त में भी अपने वाहनों की कीमतें बढ़ाई थीं.


रेनो की कारों के भी बढ़ सकते हैं दाम
फ्रांसीसी कंपनी रेनो, भारतीय बाजार में क्विड, ट्राइबर और काइगर जैसे मॉडल बेचती है, जिनकी कीमतें बढ़ सकती हैं. कंपनी ने हाल में ही बताया था कि वह जनवरी से अपनी वाहन श्रृंखला में ‘पर्याप्त’ मूल्यवृद्धि पर विचार कर रही है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI