ADAS System: ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में वाहन निर्माता कंपनियां लगातार नई तकनीकों के विकास पर जोर दे रहीं हैं. इसके कारण नई कारों में ढेर सारे नए आधुनिक फीचर्स भी देखने को मिल रहे हैं. अभी कुछ सालों पहले तक कारों में कुछ साधारण से ही फीचर्स देखने को मिलते थे, लेकिन नई तकनीकों के आने के बाद कम कीमत वाली कारों में भी अब ऐसे-ऐसे फीचर्स मिलने लगे हैं जो पहले सोचा भी नहीं जा सकता था. साथ ही साथ नई कार खरीदने वाले ग्राहक भी अब गाड़ी के लुक और कंफर्ट के अलावा उसके फीचर्स पर भी विशेष ध्यान देने लगे हैं.  


कार कम्पनियों द्वारा अब नई कारों में पैसेंजर के आराम के साथ ही सुरक्षा का भी पूरा ख्याल रखा जाने लगा है. इसी को देखते आजकल बहुत सारी कारों में ADAS यानि एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंट सिस्टम भी देखने को मिलता है. ये गाड़ी में मिलने वाले सुरक्षा के लिए बहुत ही शानदार फीचर है. लेकिन क्या आपको पता है कि क्या है यह फीचर और कैसे करता है ये आपकी सुरक्षा? अगर नहीं! तो हम आज आपको बताने वाले हैं इस फीचर के बारे में पूरी जानकारी. 


क्या है ADAS तकनीक


एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंट सिस्टम में बहुत सारी तकनीकों को शामिल किया गया है. यह सिस्टम कार के सामने आने वाली सभी प्रकार की वस्तुओं या किसी व्यक्ति की मौजूदगी को पहले समझ लेता है ड्राइवर तक इसकी सूचना पहुंचा देता है, जिससे वॉर्निंग और ऑटोमेटिक सिस्टम के जरिए किसी खतरे से होने वाले हादसे को रोकने के लिए ड्राइवर को अधिक समय मिलता है. जिससे दुर्घटना से बचने के लिए ड्राइवर के पास सही प्रयास करने का अतिरिक्त समय मिल पाता है. ADAS सिस्टम को अब नई आ रही कुछ कारों में कंपनियों की तरफ़ से दिया जा रहा है, लेकिन यदि आपकी गाड़ी में यह सिस्टम नहीं है तो इसे बाजार से भी लगवाया जा सकता है. 


क्या-क्या सुरक्षा देता है ADAS?


ADAS कई तरह के सुरक्षा फीचर्स का एक समूह है, जिनमें कारों की कीमत के आधार पर भिन्नता पाई जा सकती है. इस सिस्टम में एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ट्रैफिक सिग्नल पहचान, ट्रैक्शन कंट्रोल, एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन डिपार्चर वॉर्निंग के साथ अन्य कई फीचर्स शामिल होते हैं. यह सिस्टम गाड़ी में लगे सेंसर्स और कैमरे की सहायता से ये सभी सुरक्षा प्रदान करता है.  


अधिकतर सड़क पर होने वाली अप्रिय घटनाएं ड्राइवर या सड़क पर मौजूद अन्य इंसानों की गलती के कारण होती हैं. इसी से बचने के लिए ADAS तकनीक को तैयार किया गया है जो सड़क दुर्घटनाओं को बहुत हद तक कम करता है.


यह ही पढ़ें :-


Top 5 Retro Bikes: खरीदनी है रेट्रो बाइक, तो इन 5 दमदार मॉडल्स पर कर सकते हैं विचार


Vehicle's Tyres: कभी सोचा है क्यों काले रंग का ही होता है टायर, यहां जानें


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI