Car Safety Features: क्या आप जानते हैं कार के पिछले शीशे पर क्यों होती हैं ये लाल लाइंस? करती हैं कमाल का काम
Rear Defogger: कार में यह फीचर सर्दी के दिनों में बेहद महत्वपूर्ण होता है जिससे पीछे के शीशे पर जमीं फॉग को हटाने में सहायता मिलती हैं.
Rear Defogger In Cars: आपने अक्सर सड़क पर चलती हुई बहुत सी कारों के बैक ग्लास पर लाल रंग की कुछ लाइनों को देखा होगा. यह लाइंस सभी कारों में नहीं होती, इन्हें कुछ कारों में दिया जाता है और कुछ कारों में नहीं दिया जाता है. इन्हें देखकर आपने भी कभी न कभी यह जरूर सोचा होगा कि आखिर ऐसा क्यों है? क्या आप इसके पीछे का कारण जानते हैं? अगर नहीं तो आज हम आपको बताने वाले हैं कि आखिर क्यों कार के पीछे वाले शीशे पर ये लाल रंग की लाइनें दी जाती हैं.
ये है इन लाल लाइनों का कारण
गाड़ी को सुरक्षित ढंग से चलाने के कई बातों का ख्याल रखना जरुरी होता है और इनमें से एक बात यह भी है कि कार चलाते समय आपको यह पता होना चाहिए कि आपके वाहन के आस पास और कितने वाहन चल रहे हैं. यह जानने के लिए आप ओआरवीएम या आईआरवीएम का प्रयोग करते हैं जिससे आप अपने अगल बगल और पीछे के वाहनों को देख सकते हैं. कार के पीछे देखने के लिए आईआरवीएम जरिए आप रियर ग्लास से पीछे के दृश्य को देख सकते हैं.
पीछे देखने में मिलती है सहायता
सर्दियों और बरसात में अक्सर कार के शीशों पर फॉग जम जाता है इससे पीछे की विजिबिलिटी कम हो जाती है और हादसा होने की संभावना बनी रहती है. जिसे साफ करने के लिए रियर ग्लास पर रेड लाइन दी जाती है. जिन्हें डिफॉगर ग्रिड लाइन या डिफॉस्टर ग्रिड लाइन कहा जाता है. कार में जब इस फीचर को ऑन किया जाता है तो ये डिफॉगर ग्रिड लाइने गर्म होकर फॉग को रिमूव कर देती हैं. कार में यह फीचर सर्दी के दिनों में बेहद महत्वपूर्ण होता है जिससे पीछे के शीशे पर जमीं फॉग को हटाने में सहायता मिलती हैं.
यह भी पढ़ें :-