Seat Belt Avoiding Tricks: देश में इस समय कार सीट बेल्ट को लेकर नियमों पर बहुत चर्चा हो रही है. ये चर्चाएं टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) के एक कार दुर्घटना में निधन हो जाने के बाद शुरू हुई है. जिस समय उनकी कार का एक्सीडेंट हुआ वो कार की पिछली सीट पर बैठे हुए थे और उन्होंने सीट बेल्ट भी नहीं पहना था. इस घटना के बाद सरकार ने भी सीट बेल्ट को लेकर नियमों में कड़ाई करना शुरू कर दिया है. हालांकि, मौजूदा समय में सीट बेल्ट न पहनने पर ₹1000 रुपये का चालान काटा जाता है. फिर भी इस नियम को तोड़ने वाले लोगों की बड़ी संख्या है. साथ ही लोग कार के सुरक्षा फीचर्स को भी धोखा देने के नए नए तरीके इजाद कर रहे हैं. दरअसल कुछ कारों में सीट बेल्ट न पहनने पर एक अलार्म बजने लगता है, इसी अलार्म को शांत रखने के लिए लोग अपनी गाड़ियों में सीट बेल्ट लॉक क्लिप का धड़ल्ले से उपयोग कर रहे हैं.


क्या करते हैं लोग


सीट बेल्ट लॉक क्लिप एक ऐसा डिवाइस है जिसका इस्तेमाल लोग कार के सीटबेल्ट अलार्म से बचने के लिए करते हैं. यह गाड़ी के सीट में लगे हुए क्लिप जैसा होता है. इसी के सहारे सीट बेल्ट क्लिप को लॉक कर दिया जाता है, जिससे सीटबेल्ट के सेंसर को यह संकेत मिलता है कि यात्री द्वारा सीटबेल्ट पहनी गई है और इससे कार का अलार्म नही बजता है. जबकि यात्री ने सीटबेल्ट नहीं पहना होता है. यह डिवाइस बाजार में बहुत सस्ते में मिल जाता है. लेकिन ऐसा करना बहुत खतरनाक स्थिति पैदा कर सकता है और इससे दुर्घटना के समय कार के अन्य बहुत से सुरक्षा फीचर्स भी नहीं काम करते हैं. 


कुछ सीएम भी करते हैं इसका इस्तेमाल 


कुछ दिनों पहले हुए एक कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एक किस्से के बारे में बताया कि एक बार वह चार चीफ मिमिस्टर्स की गाड़ियों में बैठे थे तब उन्होंने गाड़ियों की अगली सीटों पर सीट बेल्ट के सॉकेट पर क्लिप लगी हुई देखी, जिससे सीटबेल्ट वार्निंग अलार्म न बजने पाए. ऐसे में उन्होंने ड्राइवर को फटकार लगाई और उस क्लिप को हटवाया. उन्होंने बताया कि गाड़ी में बैठे सभी लोगों के लिए सीटबेल्ट पहनना बेहद जरूरी है.


यह भी पढ़ें :-


Know Your Rights: एअरबैग न खुलने पर करें ये कानूनी कार्रवाई, मिलेगा भरपूर हर्ज़ाना


Upcoming Cars in September: इस महीने भारत लॉन्च होने वाली हैं ये कारें; इलेक्ट्रिक, हाईब्रिड, स्पोर्ट्स सब हैं लिस्ट में शामिल


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI