Top 5 Safest Cars in India: देश में ये 5 कारें हैं बेहद सुरक्षित, मिलता है ADAS सुरक्षा सिस्टम
Honda City H:EV : होंडा अपनी इस सेडान कार के हाइब्रिड वैरिएंट में ADAS सिस्टम देती है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 19.89 लाख रुपये है.
![Top 5 Safest Cars in India: देश में ये 5 कारें हैं बेहद सुरक्षित, मिलता है ADAS सुरक्षा सिस्टम Car Safety System See these five cars which comes with ADAS Safety System see full details Top 5 Safest Cars in India: देश में ये 5 कारें हैं बेहद सुरक्षित, मिलता है ADAS सुरक्षा सिस्टम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/09/03633f35c06867fa231399b853bade041662732803795456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ADAS System: देश में लोगों का गाड़ी खरीदने का तरीका काफी बदल गया है. अब लोग गाड़ी के सिर्फ लुक पर ही नहीं बल्कि उसमें मौजूद फीचर्स और सेफ्टी पर भी ध्यान देते हैं. जिसे देखते हुए कार कंपनियां कारों में ढेर सारे फीचर्स भी से रही हैं. जिसमें एक सुरक्षा फीचर ADAS का बहुत इस्तेमाल हो रहा है. तो आइए जानते हैं इस फीचर के साथ कौन सी गाड़ियां बाजार में उपल्ब्ध हैं.
MG Astor
एस्टर देश की सबसे किफायती कार है जिसमें ADAS देखने को मिलता है. इस कार के स्टाइल, सुपर, स्मार्ट और शॉर्प जैसे चार वैरिएंट्स उपलब्ध हैं. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 10.22 लाख रुपये से 18.13 लाख रुपये के मध्य है. ADAS सुरक्षा फीचर इस कार के केवल शॉर्प वैरिएंट में ही मिलता है. कंपनी इसे वैकल्पिक तौर पर देती है और जो लोगों इसे अपनी गाड़ी में चाहते हैं, उन्हें ADAS -2 सिस्टम दिया जाता है.
Hyundai Tucson
Hyundai ने अपनी टकसन प्रीमियम एसयूवी में ADAS लेवल-2 सेफ्टी सिस्टम दिया है. इस कार में ब्लाइंड-स्पॉट कॉलिजन वार्निंग, लेन डिपार्चर वार्निंग, फार्वर्ड कॉलिजन असिस्ट, लीडिंग व्हीकल डिपार्चर अलर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इस कार के सिर्फ सिग्नेचर वैरिएंट को ADAS से लैस किया गया है. इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 30.17 लाख रुपये है.
Mahindra XUV 700
Mahindra XUV 700 के सिर्फ AX7 L वैरिएंट में ही ADAS सुरक्षा सिस्टम दिया गया है. जिसमें लेन डिपार्चर वार्निंग, ट्रैफिक साइन की पहचान, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, हाई बीम असिस्ट जैसे ढेर सारे फीचर्स देखने को मिलते हैं. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 13.18 लाख रुपये से 24.58 लाख रुपये के मध्य है.
MG Gloster
इस एसयूवी को अभी कुछ दिनों पहले ही कंपनी ने भारत में लॉन्च किया है. इस गाड़ी की एक्स शोरूम कीमत 31.99 लाख रुपये से 40.78 लाख रुपये के बीच है. ग्लॉस्टर में मिलने वाले ADAS सिस्टम में हाई-बीम कंट्रोल, लेन डिपार्चर वार्निंग, ब्लाइंड-स्पॉट डिटेक्शन, लेन-कीप असिस्टेंस, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट और फ्रंट कॉलिजन वार्निंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
Honda City H:EV
होंडा अपनी इस सेडान कार के हाइब्रिड वैरिएंट में ADAS सिस्टम देती है. इसमें रोड डिपार्चर मिटिगेशन, कॉलिजन मिटीगेशन ब्रेकिंग सिस्टम, लेन कीप असिस्ट सिस्टम, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटो हाई बीम जैसे फीचर्स मिलते हैं. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 19.89 लाख रुपये है.
यह भी पढ़ें:-
Car Loan: लोन पर लेना चाहते हैं कार, तो पहले जान लें ये जरूरी बातें, ताकि बाद में पछताना न पड़े
लॉन्च हो गई Toyota की Urban Cruiser HyRyder, जानें कीमत और फीचर्स से जुड़ी सभी डिटेल्स
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)