Maruti Car Sales in September 2022: पिछले महीने लोगों ने कारों की जमकर खरीदारी की है, जिसका पता सितंबर महीने की कार सेल्स रिपोर्ट से लगता है. पिछले महीने मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, और हुंडई की कारों की बिक्री में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. सितंबर महीने की सेल्स रिपोर्ट में हर बार की तरह इस बार भी मारुति सुजुकी नंबर वन रही है. मारुति सुजुकी इंडिया की जारी सेल्स रिपोर्ट में कंपनी ने जानकारी दी है कि सितंबर में उसकी कुल 1,76,306 यूनिट्स कारों की बिक्री हुई है, जिसमें थोक बिक्री भी शामिल है. यह संख्या सितंबर 2021 की तुलना में करीब दोगुना है. पिछले साल सितंबर में कंपनी ने 86,380 यूनिट्स की सप्लाई की थी, जिसका कारण इलेक्ट्रॉनिक कलपुर्जों की भारी कमी होना बताया जाता है.  


इस गाड़ी ने बढ़ाई ग्रोथ


मारुति सुजुकी ने पिछ्ले महीने ही अपनी एक नई मिड साइज एसयूवी ग्रैंड विटारा को देश में लॉन्च कर दिया है. इस कार को लॉन्च के पहले ही 55 हजार से ज्यादा लोगों ने बुक कर लिया था. इस कार पर 5 से 6 महीनों की वेटिंग चल रही है. यह कार देश में एसयूवी सेगमेंट में सबसे अधिक 28 kmpl तक का माइलेज देती है. साथ ही कंपनी ने अभी कुछ महीनों पहले ही नई ब्रेजा को भी लॉन्च किया था, जो अगस्त में अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही थी, और सितंबर में इसकी खूब बिक्री हुई है. इन दोनों कारों के दम पर कंपनी की सेल में भारी इजाफा हुआ है. 


इन कारों की भी बढ़ी बिक्री


मारुति सुजुकी ने सितंबर 2021 में अपनी आल्टो और एस-प्रेसो जैसी छोटी कारों की 14,936 यूनिट्स की बिक्री की थी, जो कि इस साल सितंबर में बढ़कर 29,574 यूनिट्स हो गई. साथ ही स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर जैसी कारों की सितंबर 2022 में 72,176 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जबकि पिछले वर्ष सितंबर में कंपनी ने इन कारों की 20,891 यूनिट्स की सेल की थी. वहीं इस साल सितंबर में ब्रेजा, एस-क्रॉस और एर्टिगा जैसी कारों की बिक्री में इजाफा देखने को मिला है, जिनकी बिक्री पिछले साल सितंबर के 18,459 यूनिट्स के मुकाबले 32,574 यूनिट्स हो गई है.


यह भी पढ़ें :-


Car Care: अगर आप कार पर कपड़ा न मारो, तो क्या इसका रंग उड़ जाता है?


Toyota Cars Price Hiked: टोयोटा ने बढ़ाई इन गाड़ियों की कीमतें, अब खर्च करने पड़ेंगे 77 हजार रुपये ज्यादा


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI