Car Sales Report August 2022: विभिन्न  कार ब्रांड्स ने अगस्त महीने में हुई अपनी कारों की सेल्स की रिपोर्ट जारी कर दी है, जिससे पता चलता है की पिछले महीने भी बिक्री के मामले में भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी का दबदबा कायम रहा. मारुति ने अगस्त, 2022 में 26.37% बढ़ोत्तरी दर्ज करते हुए कुल 1,65,173 यूनिट्स की बिक्री की है. जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान कुल बिक्री 1,30,699 यूनिट्स की थी. 


दूसरे नंबर पर टाटा मोटर्स 


इस लिस्ट में सबसे ज्यादा गाड़ियों की बिक्री में दूसरे नंबर पर टाटा मोटर्स (Tata Motors)है, जिसने पिछले महीने 36% के इजाफे के साथ कुल 78,843 यूनिट्स की बिक्री की है. जो कि पिछले साल अगस्त में 57,995 यूनिट्स थी. 


तीसरे नंबर पर रही हुंडई


हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (Hyundai Motor India Limited) की अगस्त महीने में कुल बिक्री 62,210 यूनिट्स की रही, जो की पिछले वर्ष के अगस्त माह के मुकाबले 5% अधिक है. पिछ्ले साल अगस्त में हुंडई ने कुल 59,068 यूनिट्स की बिक्री की थी. पिछ्ले महीने कंपनी की घरेलू बाजार में बिक्री 49,510 यूनिट्स की रही. 


महिंद्रा ने बेची इतनी कारें 


महिंद्रा एंड महिंद्रा (एम एंड एम) ने अगस्त, 2022 में बाजार में यात्री वाहनों की 29,852 यूनिट्स की बिक्री की है, जो कि पिछले साल के मुकाबले 87 प्रतिशत ज्यादा है. पिछले साल अगस्त में कंपनी ने कुल 15,973 पैसेंजर वाहनो की बिक्री की थी. साथ ही पिछले महीने कंपनी ने 21,492 यूनिट्स कमर्शियल वाहनों की भी बिक्री की है. 


किआ ने की इतनी बिक्री


किआ इंडिया ने 33 प्रतिशत इजाफे के साथ अगस्त, 2022 में कुल 22,322 यूनिट्स की थोक बिक्री की है, जबकि पिछले साल अगस्त के महीने के महीने में कंपनी ने 16,759 यूनिट्स की बिक्री की थी. 


निसान की गाड़ियों की बिक्री


निसान मोटर इंडिया की बिक्री अगस्त, 2022 में बढ़कर दोगुनी हो गई है. इस दौरान कंपनी ने 8,915 यूनिट्स की बिक्री की है. जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान कुल 4,098 यूनिट्स बिके थे. पिछले महीने घरेलू बाजार में कंपनी ने 2.3% इजाफे के साथ 3,283 कारों को बिक्री की है.


Ampere EV: Flipkart से खरीद सकते हैं ये शानदार एक इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए क्या है इसमें खास


Best Scooters: इन स्कूटर्स के इंजन में बहुत दम और कीमत भी काफी कम, देखिए पूरी लिस्ट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI