Best Selling Sedan: पिछले कुछ महीनों से भारत में लगभग सभी श्रेणियों की कारों की बिक्री में लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. वैसे तो सभी सेगमेंट में कई कार कंपनियां अपनी गाड़ियों की खूब सेल कर रही हैं, लेकिन हम आज आपको बताने वाले हैं जुलाई 2022 में बिकने वाली सबसे ज्यादा सेडान सेगमेंट की कारों के बारे में, तो चलिए जानते हैं कि बीते महीने कौन सी कंपनियों ने अपने किस सेडान कार की सबसे ज्यादा बिक्री की है.


मारूति रही सबसे आगे


कारों की भारत में बिक्री के मामले में लंबे समय से दिग्गज कंपनी रही मारूति सुजुकी (Maruti Suzuki) पिछले महीने भी सेडान कारों की बिक्री में सबसे अव्वल रही. इस सेगमेंट में कंपनी की डिजायर (Dzire) 13,747 यूनिट्स की सेल के साथ पहले स्थान पर रही, जबकि पिछले साल इसी अवधि में इस कार की 10,470 यूनिट्स की सेल हुई थी. वहीं मारुति जून 2022 में डिजायर की 12,597 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. देश में सेडान कार के सेगमेंट में मौजूदा समय में इस कार की लगभग 38.09% हिस्सेदारी है. इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 6.24 लाख रूपये है. 


दूसरे नंबर पर रही टिगोर


बिक्री के मामले में दूसरे नंबर पर टाटा टिगोर (Tata Tigor) रही. जुलाई 2022 में इस गाड़ी की कुल 5,433 यूनिट्स की सेल हुई है, जबकि पिछले साल जुलाई में इस कार की सिर्फ 1,636 यूनिट्स ही बिकी थी. इस साल जून में कुल 4,983 यूनिट्स टिगोर की बिक्री हुई थी. 


ये कारें रहीं तीसरे और चौथे स्थान पर


तीसरे स्थान पर बिक्री के मामले में हुंडई की ऑरा (Hyundai Aura) रही, इस दौरान इस कार की कुल 4,018 यूनिट्स की बिक्री हुई है. जबकि चौथे स्थान पर होंडा सिटी (Honda City) रही, जुलाई 2022 में इस कार की कुल 3,149 यूनिट्स की बिक्री हुई है. इन दोनों ही कारों की बिक्री में सालाना तौर पर गिरावट देखने को मिली है. वहीं इस सूची में पांचवें स्थान पर होंडा अमेज (Honda Amaze) रही. इस दौरान इस गाड़ी की कुल 2,767 यूनिट्स की बिक्री हुई.


यह भी पढ़ें:-


Creta Facelift: नए अवतार में आ रही है क्रेटा, मिलेंगे ढेर सारे नए आधुनिक फीचर्स


Car Insurance: दावा न करने पर भी आपका फायदा करा सकता है गाड़ी का इंश्योरेंस, जानें नियम 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI