इन SUVs पर फिदा है हिंदुस्तानियों का दिल, लिस्ट में शामिल हैं ये खूबसूरत कारें
Kia Sonet: Kia ने अगस्त में इस कार की कुल 7,838 यूनिट्स को बेचीं, जबकि पिछले साल अगस्त में कंपनी ने इसी कार की कुल 7,752 यूनिट्स की बिक्री की थी. इस कार की बिक्री में सालाना तौर पर 1% का इजाफा हुआ है.
Top 5 SUV Cars in August 2022: देश में एसयूवी कारों की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है. जिसे देखते हुए कार कंपनियां लगातार नए मॉडल्स को लॉन्च कर रही हैं, इसके कारण इनकी बिक्री में काफी इजाफा देखने को मिल रहा है. पिछले महीने भी इस सेगमेंट में कारों की खूब बिक्री हुई है. तो चलिए जानते हैं कि अगस्त 2022 में 4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में किन कारों की सबसे ज्यादा बिक्री हुई है.
मारुति सुजुकी ब्रेजा (Maruti Suzuki Brezza)
अगस्त 2022 में 4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने कारों की लिस्ट में मारुति सुजुकी ब्रेजा ने पहले स्थान पर कब्जा किया है. इस दौरान कंपनी ने 18% की वृद्धि के साथ इस गाड़ी की कुल 15,193 यूनिट्स की बिक्री की है. जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान इस गाड़ी की 12,906 यूनिट्स की बिक्री हुई थी.
टाटा नेक्सन (Tata Nexon)
टाटा की इस कार को लोग खूब पसंद करते हैं. पिछले महीने टाटा ने इस कार की कुल 15,085 यूनिट्स की बिक्री की है. जबकि पिछले साल अगस्त में इस कार की 10,006 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. इस कार की बिक्री में सालाना आधार पर 51% की वृद्धि हुई है.
हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue)
पिछले महीने हुंडई वेन्यू की भी काफी बड़ी संख्या में बिक्री हुई है. हुंडई ने अगस्त 2022 में 34 प्रतिशत की वृद्धि के साथ इस कार के कुल 11,240 यूनिट्स को बेचा है. जबकि पिछले साल इस कार की 8,377 यूनिट्स की बिक्री हुई थी.
महिंद्रा बोलेरो (Mahindra Bolero)
महिंद्रा की इस सबसे पॉपुलर गाड़ी की भी पिछले महीने खूब सेल हुई है. अगस्त 2022 में बोलेरो की कुल 8,246 यूनिट्स बिक्री हुई है, जबकि पिछले वर्ष अगस्त में इस कार की मात्र 3,218 यूनिट्स की ही बिक्री हुई थी. इस गाड़ी की बिक्री में सालाना आधार पर 156% की वृद्धि देखने को मिली है.
किआ सोनेट (Kia Sonet)
Kia ने अगस्त में इस कार की कुल 7,838 यूनिट्स को बेचा है जबकि पिछले साल अगस्त में कंपनी ने सी कार की कुल 7,752 यूनिट्स की बिक्री की थी. इस कार की बिक्री में सालाना तौर पर 1% का इजाफा हुआ है.