Car Sales Report: मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की सबसे लोकप्रिय कार वैगन आर (WagonR) एक बार फिर से जुलाई 2022 में भारत की सबसे अधिक बिकने वाली हैचबैक बन गई है. जुलाई में इस कार की कुल 22,588 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में इस कार की 22,836 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. इस साल जुलाई महीने में पिछले साल जुलाई के मुकाबले 1 % की गिरावट देखने को मिली. 


ये कारें भी हैं रेस में 


मारुति सुजुकी की लोकप्रिय हैचबेक बलेनो  (Baleno) की जुलाई में 17,960 यूनिट्स की बिक्री हुई और यह दूसरे स्थान पर रही. मारुति सुजुकी की स्विफ्ट (Swift) ने तीसरा स्थान हासिल किया इस दौरान इस कार की 17,539 यूनिट्स की सेल हुई. मारुति सुजुकी की ही एस-प्रेसो (S- Presso) की जुलाई में 65 फीसदी की उछाल के साथ कुल 11,268 यूनिट्स की बिक्री हुई और यह चौथे स्थान पर रही. हाल ही में इस कार का नए 1.0-लीटर थ्री-सिलेंडर K-सीरीज पेट्रोल इंजन के साथ अपडेटेड वर्जन भी  लॉन्च किया गया है.


ये भी हैं टॉप 10 में शामिल


मारूति ऑल्टो (Alto) की बिक्री में 30 फीसदी की गिरावट के साथ कुल 9,065 यूनिट्स की बिक्री हुई और यह कार बिक्री के मामले में छठवें स्थान पर रही. सातवें स्थान पर हुंडई की प्रीमियम हैचबैक i20 रही जिसकी जुलाई महीने में कुल 6,873 यूनिट्स की सेल हुई. 8वें नंबर पर रही मारूति की सिलैरियो (Celerio) की इस दौरान कुल 6,854 यूनिट्स की सेल हुई. टाटा की अल्ट्रोज (Altroz) ने 6,159 यूनिट्स की सेल के साथ 9वें स्थान पर कब्जा जमाया. मारुति की इग्निस (Ignis) इस सूची में  6,130 यूनिट्स सेल के साथ 10वें नंबर पर रही.


यह भी पढ़ें :-


Used Luxury Cars: इतनी कम कीमत में यहां मिल रही हैं ऑडी-BMW जैसी लक्जरी कारें, जल्दी उठाएं मौके का फायदा


Tata Nexon SUV: भारतीयों के दिलों पर राज कर रही है ये SUV, धड़ाधड़ हो रही है सेल 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI