Tips To Avoid Corona In Car: पूरी दुनिया बीते करीब 2 साल से कोरोना वायरस संक्रमण की मार झेल रही है. दुनिया की अर्थव्यवस्था पर बड़ा असर पड़ा है. इसके साथ ही लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी पर भी कोरोना वायरस में भारी चोट पहुंचाई है. भारत भी इस महामारी से जूझ रहा है. भारत इस समय कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी बड़ी लहर के बीच है. हालांकि, अब धीरे-धीरे कोरोना वायरस संक्रमण के मामले घटने शुरू हो गए हैं. लेकिन, इसके बावजूद लोगों को बहुत सावधानी बरतने की जरूरत है. ऐसे में अगर आप अपनी कार लेकर घर से बाहर निकलते हैं और कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर चिंतित हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले हैं, जिनसे आप खुद को और अपनी कार को कोरोना वायरस संक्रमण से काफी हद तक बचा सकते हैं.
अकेले चलें
कार में बेवजह किसी को न बैठाएं. कोशिश करें कि आप कार में अकेले सफर करें. इससे सोशल डिस्टेंसिंग का बहुत अच्छे से पालन होगा. कोरोना वायरस संक्रमण की लड़ाई में सोशल डिस्टेंसिंग एक बड़ा हथियार है. कोरोना वायरस से आपको बचाने में यह मदद करता है. अगर आपके अलावा कोई दूसरा व्यक्ति कार में नहीं बैठेगा तो बहुत हद तक संभावना है कि कोरोना वायरस भी कार के अंदर तक नहीं पहुंच पाएगा.
ये भी पढ़ें : Petrol से मिलेगा छुटकारा! इन कारों में CNG और LPG किट लगवाने को मिली मंजूरी, ये रही जरूरी बातें
सैनिटाइजर रखें
कोरोना वायरस संक्रमण के इस दौर में आपके पास हमेशा सैनिटाइजर होना चाहिए ताकि आप समय-समय पर अपने हाथों को सैनिटाइज करते रहें. ऐसे में आपको जरूरत है कि आप अपनी कार में हमेशा सैनिटाइजर रखें और जब भी आपको लगे कि आपको हाथ सैनिटाइज करने की जरूरत है तो आप तुरंत अपने हाथ सैनिटाइज करें.
ये भी पढ़ें : Electric Vehicle खरीदने पर ऐसे पाएं बड़ी छूट, जानें क्या है FAME-II सब्सिडी
पार्किंग का ध्यान रखें
कार को ऐसी जगह पर्क करें, जहां कम से कम लोग आते-जाते हैं. क्योंकि कई बार ऐसा होता है आते-जाते लोग कार के डोर हैंडल्स को टच करते हुए निकलते हैं. ऐसे में अगर उनके हाथों पर कोरोना संक्रमण हुआ तो वह आपकी कार के डोर हैंडल्स पर आ सकता है और फिर वहां से आपके हाथों पर आ सकता है. इसीलिए, कार को एकांत में पार्क करें.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI