(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Cars With Sunroof: सनरूफ वाली कार खरीदनी चाहिए या नहीं? ये हैं फायदे और नुकसान
Car Sunroof: सनरूफ वाली कार लें या बिना सनरूफ वाली? अगर ये सवाल आपको परेशान कर रहा है तो आज हम इसे लेकर आपको कुछ जरूरी जानकारी देने वाले हैं.
Car Sunroof Advantages & Disadvantages: सनरूफ वाली कार लें या बिना सनरूफ वाली? अगर ये सवाल आपको परेशान कर रहा है तो आज हम इसे लेकर आपको कुछ जरूरी जानकारी देने वाले हैं. इस रिपोर्ट में हम आपको कार में सनरूफ होने के फायदे और नुकसान, दोनों के बारे में बताने वाले हैं. इसके बाद आप खुद से ही यह कर सकेंगे कि आपको सनरूफ वाली कार लेनी है या बिना सनरूफ वाली कार.
कार में सनरूफ के फायदे
सनरूफ होने से कार के अंदर अधिक रोशनी और हवा आने का विकल्प खुल जाता है. एयर-कंडीशनर चलाने की जगह पर अगर आप कार की सनरूप खोल दें तो यह कार को अंदर से ठंडा करने के काम भी आ सकती है, जिससे आपके फ्यूल की भी बचत होगी. क्योंकि, वाहन ठंडा करने के लिए एयर-कंडीशनर चलाने पर ज्यादा ईंधन खपत होती है.
यह भी पढ़ें- Goodbye 2021 : ये हैं 2021 में लॉन्च हुईं 10 लाख रुपये तक की रेंज वाली शानदार कार, फीचर्स और परफॉर्मेंस में दमदार
किसी भी अप्रत्याशित दुर्घटना के समय आपकी कार की सनरूफ एक प्रैक्टिकल इमरजेंसी डोर की तरह काम कर सकती है. ऐसे में आपके पास कार से बाहर निकलने के लिए एक और विकल्प होता है, आप सनरूफ खोलकर उससे बाहर निकल सकते हैं. इसके अलावा यह कार में एक बेहतर दिखने वाला एलीमेंट होता है.
कार में सनरूफ के नुकसान
सनरूफ वाली कारें महंगी होती है. कार का सनरूफ वाला वेरिएंट लाख रुपये से भी ज्यादा महंगा तक महंगा हो सकता है. यह एक महंगी एक्सेसरी होती है इसीलिए यह पहले सिर्फ लग्जरी कारों तक सीमित था लेकिन अब मीडियम कटेगरी की कारों में भी आपको सनरूफ मिल सकती है. लेकिन, इन कारों की कीमत समान फीचर्स वाली दूसरी कार से ज्यादा होगी.
यह भी पढ़ें- Top Affordable MPV Cars: कम बजट में बड़े परिवारों के लिए बेस्ट कारें, एक साथ सफर कर सकते हैं 7 लोग
अगर कार का सनरूफ गलती से टूट जाता है, तो यह आपकी जेब पर बहुत बड़ा असर डालता है क्योंकि इसे दोबारा से लगवाने या फिर सही कराने में बड़ा खर्चा आ सकता है. कार वॉश के समय कभी-कभी सनरूफ में पानी ठहर सकता है, जो कभी-कभी लीक होने लगता है, जो आपके राइडिंग एक्सपीरियंस को खराब कर सकता है.