Car Features: इस समय कई गाड़ियों में सनरूफ फीचर मिलने लगे हैं. वहीं जिन गाड़ियों में ये नहीं हैं, उनके मालिक अलग से सनरूफ लगवाने की तैयारी में हैं या बाजार से सनरूफ लगवा भी रहे हैं. लेकिन ऐसा करने से गाड़ी में कुछ दिक्कतें भी आने लगती हैं. आइए विस्तार से जानते हैं इसके बारे में. 


पुरानी कार में लग सकता है सनरूफ


जिस किसी भी कार में सनरूफ नहीं मिलता, उसमें बाजार में यह फीचर एड कराया जा सकता है. इससे मौजूदा कार में भी इस आधुनिक फीचर का मजा लिया जा सकता है और खर्च भी कम होता है.  


यह है नुकसान


बाजार से सनरूफ लगवाने पर कुछ पैसे जरूर बच जाते हैं लेकिन इससे कार में काफी नुकसान भी होता है. इसे लगाने के लिए कार की छत काटने से उसकी मजबूती कम हो जाती है. साथ ही इसे एक्टिव करने के लिए कार की वायरिंग भी काटनी पड़ती है, जिससे ग्राहक इंश्योरेंस कंपनी से कार की वॉरंटी क्लेम नहीं कर पाएंगे. साथ ही कार की छत पर जंग लगने के साथ ही बारिश के पानी के गाड़ी के अंदर आने रिस्क रहता है. 


लाइफ भी ज्यादा नहीं होती


ऑफ्टर मार्केट सनरूफ आमतौर पर बहुत लंबे समय तक नहीं चल पाते हैं और कुछ समय बाद इनमें दिक्कतें आने लगती हैं. फिर इसको ठीक कराने के लिए अलग से पैसे और समय दोनों ही खर्च होता है. 


कम हो जाती है रीसेल वैल्यू 


यदि किसी गाड़ी में बाजार से सनरूफ लगवाया गया है तो इसे बेचते समय काफी दिक्कत होती है, क्योंकि अधिकतर लोग ऑफ्टर मार्केट सनरूफ पसंद नहीं करते. साथ ही कार की मजबूती भी कम हो जाती है. इस लिए यूज्ड कार खरीदने वाले ग्राहक इसके लिए ज्यादा पैसे खर्च करने के पक्ष में नहीं होते हैं. 


ऑफ्टर मार्केट सनरूफ की कीमत 


यदि कोई व्यक्ति अपनी गाड़ी में सनरूफ लगवाना चाहता है तो उसके लिए कम से कम 22 हजार रुपये से ज्यादा खर्च करने होंगे. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार फीचर्स के आधार पर इनकी कीमत बाजार में 22,000 रुपये से 1.7 लाख रुपये के बीच है.  


चालान भी कट सकता है


अलग अलग राज्यों में ऑफ्टर मार्केट सनरूफ के लिए अलग-अलग ट्रैफिक नियम हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कोलकाता में ऐसा करने पर ट्रैफिक पुलिस मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184 (एफ) के अनुसार 1,000 रुपये तक का चालान काट सकती है.


यह भी पढ़ें :-


Yamaha Fascino 125 Fi: इस स्कूटर की खरीद पर कर सकते हैं तगड़ी बचत, कंपनी दे रही है ये ऑफर


Challan Rules: बाइक चलाते हुए न करें ये काम, चालान के साथ रद्द हो सकता है लाइसेंस


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI