Car Suspension Care: कार खरीदने से ज्यादा कार का रख-रखाव और कार को सही से यूज करना भी एक जरूरी चीज है. दरअसल कार ड्राइव करना तो हमारे हाथ में है, लेकिन सड़कें सभी जगह एक जैसी न होने की वजह से कार के सस्पेंशन के जल्दी ख़राब होने की आशंका बनी रहती है. हम आपको कुछ सावधानियां बताने जा रहे हैं. जिससे सस्पेंशन को होने वाले नुकसान को काफी कम किया जा सकता है.


सड़क के गड्ढों से बचें


कार के सस्पेंशन के लिए गड्ढे काफी नुकसानदायक होते हैं. इनसे जितना संभव हो बचना चाहिए या अगर आपको किसी और रास्ते की जानकारी हो तो गड्ढों वाले रास्तो को ही अवॉयड कर देना ही बेहतर विकल्प होता है. इस तरह के रास्ते पर चलने से न केवल सस्पेंशन ख़राब हो सकता है, बल्कि टूट भी सकता है. जिससे आपका फिजूल का खर्चा बढ़ सकता है.


लिमिटेड सामान रखें


हर वाहन के सस्पेंशन की वजन ढोने की एक छमता होती है. अपनी कार में उसी अनुपात में सामान रखें. जरूरत से ज्यादा सामान या लोड करना सस्पेंशन के लिए नुकसानदायक होता है. ऊपर से अगर रास्ता सही नहीं होगा, तो नुकसान के चांस और भी ज्यादा हो जाते हैं.


सावधानी से लगाएं ब्रेक


ब्रेक लगाने के मामले में काफी लोग लापरवाही करते हुए देखे जा सकते हैं. ऐसे लोग बार-बार कहीं भी कार को रोकने के लिए तुरंत ब्रेक लगाते हैं. ऐसा करने से कार का पूरा लोड एक दम से सस्पेंशन पर आ जाता है. जोकि किसी दुर्घटना का कारण भी बन सकता है. इसलिए कहीं रुकने के लिए ब्रेक का प्रयोग कुछ दूर पहले से ही करना शुरू कर दें. जिससे कार आराम से बिना किसी नुकसान के रुक भी जाएगी और कोई नुकसान की स्थिति भी नहीं बनेगी.


भारी-भरकम एक्सेसरीज न लगवाएं


कुछ लोग कार को खरीदने के बाद उसमें कई तरह की चीजें लगवा देते हैं. जिनमें काफी वजन होता है. इसके बाद कहीं आने-जाने पर सवारी और सामान का वजन, कुल मिलाकर कार में कैपेसिटी से ज्यादा वजन हो जाता है. जिससे कार के सस्पेंशन को नुकसान पहुंचता है. आपको इस तरह की लापरवाही से बचना चाहिए.


यह भी पढ़ें-


Car Under 4 Lakh: जेब का बजट कम है तो इन कारों पर कर सकते हैं विचार, माइलेज भी है शानदार


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI