Car Safety Tips: भारत सरकार के कड़े नियमों को लागू करने के बाद अब देश में आने वाली कारों में कई एयरबैग दिए जाने लगे हैं. नियमों के अनुसार कंपनियों को कारों में कम से कम दो एयरबैग देना अनिवार्य है. लेकिन कुछ प्रिमियम कारों में इनकी संख्या 6 से लेकर 9 तक भी होती है. ये एयरबैग दुर्घटना के वक्त यात्रियों की जान की सुरक्षा करते हैं, लेकिन लोगों की कुछ गलतियों के कारण ये जानलेवा भी साबित हो सकते हैं. इसलिए आपको किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए इन गलतियों को तुरंत छोड़ देना चाहिए.
सीट बेल्ट पहनना न भूलें
कार में यात्रियों की सेफ्टी के लिए ही सीट बेल्ट दिया जाता है, और कई कारों में सीटबेल्ट न लगाने पर दुर्घटना की स्थिति में एयरबैग नहीं खुलते हैं. इसलिए जब भी कार ड्राइव करें, सीटबेल्ट का जरूर इस्तेमाल करें.
सोच समझकर लगवाएं सीट कवर
कई कारों में सीट के अंदर भी एयरबैग फिट किए गए होते हैं और यदि आप इनपर कोई सीट कवर लगवाते हैं तो एयरबैग ठीक से नहीं खुल पाते जिससे उसकी उपयोगिता खत्म हो जाती है.
स्टेयरिंग से रहें दूर
कार चलाते समय हमेशा स्टेयरिंग से उचित दूरी बनाकर रखनी चाहिए, क्योंकि कार के स्टेयरिंग के अंदर ही एयरबैग फिट रहता है. इस स्थिति में हादसा होने पर आपको छाती और चेहरे पर गंभीर चोटें आ सकती हैं.
डैशबोर्ड पर कुछ भी न रखें
बहुत से लोग कार के डैशबोर्ड पर काफी सारा सामान या सजावटी चीजें रख देते हैं, जबकि को-पैसेंजर के लिए कार के डैशबोर्ड में एयरबैग दिए जाते हैं और दुर्घटना के समय एयरबैग इतनी तेजी से खुलते हैं कि डैशबोर्ड पर रखे सामान उछल कर आपको घायल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:-
Used Cars: इतने सस्ते दामों में मिल रही अर्टिगा, हाथ से न जानें दें मौका
Tata Tiago EV vs Tigor EV: टाटा टियागो और टाटा टिगोर इन दोनों इलेक्ट्रिक कारों में कौन है बेस्ट, देखिए कंपेरिजन
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI