Car Maintenance: अक्सर लोग अपनी गाड़ी के प्रति लापरवाह देखे जाते हैं. गाड़ी की कंडीशन बहुत जल्दी बिगड़ने लगती है और उसकी लाइफ भी कम हो जाती है. इसलिए यदि आप अपनी कार की लंबी लाइफ चाहते हैं तो आपको कुछ टिप्स को जरूर अपनाना चाहिए, जिससे आपकी कार लंबे समय तक नई जैसी बनी रहे. तो चलिए जानते हैं कौन से हैं वो टिप्स. 


बहुत सारे लोग गाड़ी की सर्विसिंग को लेकर लापारवाही करते हैं, ऐसे लोग जब तक गाड़ी बहुत ज्यादा दिक्कत न करने लगे तब तक उसकी सर्विसिंग नहीं करवाते हैं. अगर आप ऐसा ही करते हैं तो आपको यह आदत भारी पड़ सकती है. इससे आपकी गाड़ी के इंजन पर बुरा प्रभाव पड़ता है और माइलेज भी कम हो जाता है. साथ ही लंबे समय बाद सर्विसिंग कराने पर ज्यादा खर्चा भी बैठ सकता है. इसलिए गाड़ी की सही समय पर सर्विसिंग जरूर करानी चाहिए. 


नियमित रूप से करें धुलाई


यदि आप अपनी गाड़ी की नियमित रूप से सफाई नहीं करते हैं तो इससे आपकी दिखने में तो खराब लगती ही है साथ ही उसके कलर पर भी प्रभाव पड़ता है और धीरे धीरे तकनीकी खामियां भी उत्पन्न होने लगती हैं. इसलिए आपको समय समय पर अपनी गाड़ी अच्छे से धुलाई और साफ सफाई करते रहना चाहिए. 


क्लच को लगातार दबाए रखना


बहुत सारे लोग ड्राइविंग के समय गियर बदलने के बाद भी क्लच पर अपने पैर को रखे रहते हैं जिससे गाड़ी का माइलेज खराब होता है और इंजन पर भी बुरा असर पड़ता है. यही गलती लोग पहाड़ी रास्तों पर गाड़ी चलाते समय भी करते हैं जो और ज्यादा हानिकारक होता है. इसलिए इस आदत को तुरंत बदल देना चाहिए. 


सर्विसिंग के वक्त दें ध्यान


अक्सर लोग सर्विसिंग के लिए गाड़ी को छोड़कर किसी अन्य कामों में लग जाते हैं. ये अच्छी आदत नहीं है, आपको इस दौरान अपनी गाड़ी पर विशेष ध्यान रखना चाहिए. खास तौर पर इंजन ऑयल डलवाते समय अधिक चौकन्ना रहना चाहिए.


यह भी पढ़ें :-


Hybrid Cars: बाजार में मौजूद हैं ये शानदार हाइब्रिड कारें, कीमत भी 10 लाख से कम


TVS NTORQ 125 Race Edition: नए कलर में लॉन्च हुआ टीवीएस का यह स्कूटर, जानें क्या है खासियत 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI