Car Tips: सालों साल नई बनी रहेगी आपकी गाड़ी, बस इन बातों का रखें ध्यान
यदि आप कई दिनों तक कार का इस्तेमाल नहीं करने वाले हैं, तो आपको उसे कवर से ढक कर रखना चाहिए, इससे आपकी कार गंदी भी नहीं होगी और बारिश और तेज धूप से भी सुरक्षा होती रहेगी.
Car Maintenance: अक्सर अपने देखा होगा कि बहुत से लोग अपनी गाड़ी का बहुत खास ख्याल रखते हुए उसे हमेशा चमका कर रखते हैं. जबकि कुछ लोग अपनी गाड़ी के प्रति बहुत लापरवाह होते हैं, और इनकी नई गाड़ी भी पुरानी जैसी लगती है. यदि आप भी अपनी गाड़ी को नई जैसी चमकदार बनाना चाहते हैं तो यहां बताए जा रहे कुछ टिप्स को जरूर अपनाएं.
इस्तेमाल करें कार वैक्स
हर बार कार वाश के बाद कार वैक्स का जरूर इस्तेमाल करें, इससे गाड़ी का पेंट खराब नहीं होता है. इसमें कार के पेंट पर एक लेयर बन जाती है जिससे धूल, मिट्टी और अन्य कोई गंदगी से कार को नुकसान नहीं पहुंचता है.
धुलाई के वक्त रखें ध्यान
कार की धुलाई के समय कभी भी साधारण डिटर्जेंट या साबुन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. साथ ही कड़े ब्रश का भी प्रयोग नहीं करना चाहिए. इससे आपकी गाड़ी का पेंट खराब हो जाता है और इसके निशान कभी नहीं मिटते हैं. गाड़ी को धोने के लिए हमेशा मुलायम कपड़े और शैंपू या कार वाश फोम्स या लिक्विड का ही इस्तेमाल करना चाहिए.
कड़ी धूप में न करें पार्क
जितना संभव हो अपनी गाड़ी को सीधे तेज धूप में खड़ी करने से बचना चाहिए. हमेशा थोड़ी छांव या कम धूप वाली जगह पर ही गाड़ी को पार्क करना चाहिए. इससे गाड़ी का पेंट जल्दी खराब नहीं होगा.
कवर करके रखें
यदि आप कई दिनों तक कार का इस्तेमाल नहीं करने वाले हैं, तो आपको उसे कवर से ढक कर रखना चाहिए, इससे आपकी कार गंदी भी नहीं होगी और बारिश और तेज धूप से भी सुरक्षा होती रहेगी. हालांकि कम बारिश में कवर्स का उपयोग नहीं करना चाहिए.
यह भी पढ़ें :-