Car Tips: बारिश में फंस जाए कार तो करें ये उपाय, वर्ना छोटी सी गलती पड़ सकती है भारी
यदि पानी गाड़ी के व्हील्स से ज्यादा हो जाए तो कार को चालू न करें और गाड़ी से तुरंत बाहर आ जाएं...पढ़ें पूरी खबर
Car Care Tips: पिछले कुछ दिनों से दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में लगातार बारिश हो रही है. जिससे जगह जगह सड़कों पर भारी जलभराव हो गया है, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे जलभराव में बहुत से लोगों की गाड़ियां भी बंद हो जा रही हैं. इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कि अगर आप भी कभी ऐसी समस्या में फंस जाएं तो आपको किन उपायों को अपनाना चाहिए.
अगर सड़क पर है जलजमाव
यदि सड़क पर बहुत पानी भरा है तो पहले थोड़ा सा रुककर अपने आगे चल रहे किसी बड़े वाहन के पहियों को देखें कि उसका टायर कितना डूब रहा है और यदि आपको ऐसा लगता है कि आपकी गाड़ी के टायर इसमें आधे से अधिक नहीं डूबेंगे तो धीमी गति में वहां से अपनी गाड़ी निकालें.
जब पानी में बंद हो जाए गाड़ी
अगर आपकी गाड़ी पानी में डूबने के कारण बंद हो जाती है तो उसे बार बार स्टार्ट करने का प्रयास न करें. नहीं तो इससे आपके इंजन को भारी नुकसान पहुंच सकता है. इस स्थिति में बेहतर होगा कि अन्य लोगों की मदद लेकर कार को धक्का लगाकर बाहर निकालें और उसे स्टार्ट करने से पहले मैकेनिक से जरूर चेक करा लें.
जब कार के दरवाजों तक आ जाए पानी
अगर पानी आपकी कार के दरवाजों तक आ गया है तो उसे खड़ी कर देना ही बेहतर होगा. अनावश्यक प्रयास करने के कारण पानी गाड़ी के अंदर आ सकता है जिससे कार के इलेक्ट्रिक वायरिंग को शॉट सर्किट के कारण नुकसान पहुंच सकता है जिसके कारण आपकी गाड़ी लॉक भी हो सकती है.
जब पानी में फंसी कार के दरवाजे बंद हो जाएं
यदि गाड़ी में शॉट सर्किट या अन्य किसी कारण से आप गाड़ी के अंदर फंस गए हैं और खिड़की दरवाजे न खुल रहे हों तो सीट के हेड रेस्ट को बाहर निकालकर खिड़की के कांच को तोड़े, जिससे आप गाड़ी के बाहर आ सकें.
पानी में क्यों बंद हो जाती है कार
जलभराव वाली सड़कों पर सामान्यतः आमतौर पानी, एयर क्लीनर और फ्रंट ग्रिल के जरिए इंजन में चला जाता है. खासतौर से डीजल कारों में यह समस्या अधिक देखी जाती है. इसलिए ध्यान दें कि गाड़ी के फ्रंट ग्रिल में पानी न जाए, नहीं तो आपके इंजन को भारी नुकसान पहुंच सकता है. साथ ही गाड़ी में हमेशा अच्छे टायर्स का इस्तेमाल करना चाहिए जिससे गाड़ी की सड़क के साथ अच्छी पकड़ बनी रहे. इस स्थिति में एबीएस सिस्टम के साथ आने वाली कारें अच्छी मानी जाती हैं.
कार को नुकसान से ऐसे बचाएं
- पानी भरी सड़क से गाड़ी निकालते समय कार की गाड़ी कम रखें साथ ही एसी का प्रयोग न करें क्योंकि ये पानी तेजी से इंजन के अंदर खींच सकता है और गाड़ी बंद हो सकती है. इसलिए बेहतर होगा कि कार के शीशे खुले रखें.
- गाड़ी बंद होने पर बार बार उसे स्टार्ट करने का प्रयास न करें, धक्का लगाकर गाड़ी को पानी से बाहर निकालने का प्रयास करें. क्योंकि इस स्थिति में गाड़ी स्टार्ट करने पर इंजन सीज हो सकता है जिसपर आपको इंश्योरेंस का कोई लाभ नहीं मिलता है.
- बारिश के दौरान कार के सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम को बंद रखें क्योंकि इंजन के बंद होने पर यह भी काम नहीं करना है, जिससे गाड़ी के डोर्स नहीं खोले जा सकते हैं.
- यदि पानी गाड़ी के व्हील्स से ज्यादा हो जाए तो कार को चालू न करें और गाड़ी से तुरंत बाहर आ जाएं.
बारिश में रखें कार में ये सामान
कार में हमेशा भरपूर फ्यूल रखना चाहिए. साथ ही कुछ खाने पीने का सामान, फुल चार्ज्ड चार्जर भी जरूर रखना चाहिए, जिससे अधिक समय तक पानी में फंसने पर कुछ समय तक काम चलाया जा सके.