Car Tips: गाड़ी स्टार्ट करने से पहले करें ये काम, सफर के बीच नहीं होगी कोई परेशानी, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
गाड़ी के अंदर बैठने के बाद स्टार्ट करने से पहले एक बार डैशबोर्ड को जरूर ध्यान से देख लेना चाहिए. आपको चेक करना चाहिए कि वहां कोई वार्निंग लाइट न जल रही हो, और यदि ऐसा है तो....पढ़ें पूरी खबर
Car Care Tips: हर कोई चाहता है कि सफर के दौरान उसे कभी भी किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े और उनकी गाड़ी की कंडीशन हमेशा अच्छी बनी रहे. इसलिए यदि आप भी एक गाड़ी के मालिक हैं तो कार को स्टार्ट करने से पहले आपको कुछ बातों का विशेष ख्याल रखना चाहिए. जिससे आपको बीच सफर में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े. इन छोटे से काम में आपका समय भी अधिक नहीं लगता है और आप बेवजह की परेशानियों से भी बच सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कौन सी हैं ये जरूरी बातें.
रोज करें टायर प्रेशर की जांच
हर बार गाड़ी में बैठने से पहले उसके चारों टायर्स को एक बार जरूर चेक कर लेना चाहिए. क्योंकि टायर में कोई छोटी मोटी नुकीली चीज चुभ जानें से धीरे धीरे उसकी सारी हवा निकल सकती है जिससे गाड़ी का माइलेज तो कम होता ही है, साथ ही ड्राइविंग के समय बैलेंस बिगड़ने का भी खतरा बना रहता है.
बोनट को जरूर खटखटाएं
यदि आपकी गाड़ी ज्यादा समय से एक जगह खड़ी है तो संभव है कि गाड़ी के नीचे कुत्ता-बिल्ली जैसे छोटे जानवर बैठे हो या कुछ अधिक छोटे जानवर इंजन के पास खाली जगह में अंदर घुसकर बैठ गए हों. इसलिए उन्हें निकालने के लिए बोनट को हल्के हाथों 2-4 बार ठोक कर देख लेना चाहिए.
डैशबोर्ड पर डालें नजर
गाड़ी के अंदर बैठने के बाद स्टार्ट करने से पहले एक बार डैशबोर्ड को जरूर ध्यान से देख लेना चाहिए. आपको चेक करना चाहिए कि वहां कोई वार्निंग लाइट न जल रही हो, और यदि ऐसा है तो तुरंत परेशानी को समझकर उसे ठीक करवाना चाहिए. साथ ही गाड़ी के फ्यूल और केबिन में हो रहे आवाज पर भी बारीकी से ध्यान देना चाहिए.
यह भी पढ़ें: -