Car Suspension: किसी भी गाड़ी में आरामदायक सफर के लिए उसके सस्पेंशन महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और यदि इसमें कोई समस्या आ जाए तो छोटे सफर में भी बहुत अधिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इसमें खराबी का कारण अक्सर खराब सड़कें होती हैं. गाड़ी को अच्छे और खराब सभी सड़कों पर चलाना पड़ता है. जिसके चलते समय के साथ गाड़ी का सप्सेंशन खराब होने लगता है और अंदर बैठने पर तेज झटके महसूस होने लगते हैं. यदि आप चाहते हैं कि आपकी गाड़ी के साथ ऐसा न हो तो यहां बताए जा रहे कुछ टिप्स को जरूर अपनाएं.
खराब सड़क से करें परहेज
गाड़ी को खराब और अधिक गड्ढों वाली सड़क पर जितना संभव हो, नहीं चलाना चाहिए. इसके लिए आपको किसी अन्य मार्ग से निकालने की कोशिश करनी चाहिए. खराब सड़कों पर चलाने से सस्पेंशन कमजोर हो सकता है जिससे आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.
न करें ओवरलोडिंग
यादि आप कार में जरूरत से ज्यादा वजन लेकर चलते हैं तो भी सस्पेंशन में खराबी आ सकती है. जिसके कारण किसी भी सड़क पर गाड़ी चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए कार में क्षमता से अधिक वजन न रखें.
न करें हार्ड ब्रेकिंग
यदि आप अक्सर ही कार चलाते समय तेज गति से चलते हुए तेज ब्रेक लगाते हैं तो इससे भी गाड़ी के सस्पेंशन पर बुरा प्रभाव पड़ता है. इसके कारण गाड़ी का पूरा प्रेशर अगले सस्पेंशन पर पड़ता है जिससे यह बहुत जल्दी खराब हो जाता है.
भारी एसेसरीज न लगवाएं
बहुत से लोग कार को सबसे अलग बनाने की चाहत में बहुत सारी एक्सेसरीज लगवा लेते हैं, जिससे कार वजन अनावश्यक बढ़ जाता है और कार के सस्पेंशन पर बुरा असर पड़ता है, इसलिए जितना जरूरी हो केवल उतना ही एक्सेसरीज लगवाएं.
यह भी पढ़ें :-
Maruti Upcoming Cars: हो जाइए तैयार! अगले साल बाजार में तहलका मचाने आ रहीं हैं मारुति की ये दो कार
बिना अतिरिक्त कीमत चुकाए EMI पर खरीदें होंडा के टू व्हीलर्स, जानें क्या है कंपनी का फेस्टिव सीजन ऑफर
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI