Car Care: यदि आप अपनी कार को सिर्फ सर्विस करवा कर निश्चिंत हो जाते हैं कि अब आपकी गाड़ी में कोई दिक्कत नहीं आएगी, तो आपका ऐसा सोचना गलत है. यदि कार की लगातार देखभाल न की जाए तो आपकी गाड़ी कभी भी बीच रास्ते में आपके लिए परेशानी का सबब बन सकती है, और ऐसा जरूरी नहीं है कि ये समस्या सिर्फ पुरानी गाड़ी में ही हो, बल्कि यदि नई गाड़ी की देखभाल न की जाए तो उसमें भी कुछ समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं. इसलिए हम आज आपको गाड़ी की देखभाल से संबंधित कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपनी गाड़ी का खास ख्याल रख सकते हैं.   


टायर प्रेशर पर दें ध्यान


कार के टायर प्रेशर में गड़बड़ी माइलेज को खराब करता ही है साथ ही टायर पर भी इसका दुष्प्रभाव पड़ता है और यह दुर्घटना का कारण भी बन सकता है. इसलिए नियमित रूप से टायर के प्रेशर की जांच जरूर करवाएं. पेट्रोल पंप पर इसकी फ्री में जांच करवाई जा सकती है. अब नई आ रही गाड़ियों में इसकी जांच के लिए टायर प्रेशर मॉनिटर का सिस्टम भी मिलने लगा है. 


इंजन की करें सफाई


इंजन को दुरुस्त रखने के लिए हमेशा विश्वसनीय पंप से ही स्वच्छ फ्यूल भरवाएं. साथ ही नियमित तौर पर इसे बाहर से साफ करते रहें. इसके लिए आप किसी इंजन क्लीनर और साफ सूती कपड़े का इस्तेमाल कर सकते हैं. 


बदलवाते रहें ऑयल और ऑयल फ़िल्टर


गाड़ी का इंजन हो ब्रेक हर जगह लुब्रिकेंट के लिए ऑयल का इस्तेमाल किया जाता है और समय के साथ इसमें कार्बन सहित बहुत सारी अशुद्धियां जमा हो जाती हैं, जो गाड़ी के महत्वपूर्ण पार्ट्स को नुकसान पहुंचाती हैं. इसलिए इन लुब्रिकेंट ऑयल्स और इनके फिल्टर्स को समय समय पर बदलवाना बेहद जरूरी है. 


बैटरी को रखें दुरुस्त 


कारों में इस्तेमाल होने वाली बैटरी के टर्मिनल्स पर समय के साथ साथ कार्बन जमा होने लगता है जिससे पॉवर में कमी और स्पार्किंग जैसी समस्याएं उत्पन्न होने लगती हैं. इसलिए इनकी भी सफाई बहुत जरूरी है इसके लिए आप किसी मुलायम सूती कपड़े का इस्तेमाल कर सकते हैं.  


वाइपर्स का रखें ख्याल 


यदि आपके विंडशील्ड के वाइपर्स में कोई खराबी आ जाती है तो इसे तुरंत ठीक करवाएं और खराब वाइपर्स के साथ बारिश के मौसम में अपनी कार को लेकर कभी भी न निकलें. यह स्थिति काफी खतरनाक हो सकती है.


यह भी पढ़ें :-


Car Care: सीएनजी गाड़ी चलाते हैं तो इन बातों का दें विशेष ध्यान, नहीं तो हो जाएगा भारी नुकसान


ऑटोमोबाइल क्षेत्र में भारत का बजेगा डंका, टॉप टू मैन्युफैक्चरर में होगा शामिल


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI