Car Care: ये तो सभी लोग जानते हैं कि कार की समय समय पर सर्विस को करवाना बहुत जरूरी है. बहुत से लोगों के मन में संशय रहता है कि क्या उनकी गाड़ी की ठीक प्रकार से सर्विस हुई है या नहीं. इस कंफ्यूज से बचने के लिए आपको अपनी गाड़ी की सर्विसिंग के दौरान कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. अगली बार सर्विस के बाद आपके मन में कोई कंफ्यूजन न रहे इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसे टिप्स के बारे में, जिनका आपको ज़रूर ध्यान रखना चाहिए. 


सही सर्विस सेंटर का करें चुनाव


हमेशा अपनी कार को सर्विस कराने के लिए कंपनी के अधिकृत सर्विस सेंटर पर ही ले जाएं, इससे आपको अच्छी सर्विस मिलने की संभावना तो बढ़ ही जाती है साथ ही कार का सर्विस रिकॉर्ड भी मेंटेन रहता है, जिससे आपकी कार की बढ़िया रीसेल वैल्यू मिलती है.


इंजन ऑयल का रखें ध्यान 


हर बार कार सर्विसिंग के समय इंजन ऑयल को जरूर चेंज किया जाना चाहिए. लेकिन इंजन ऑयल बदलवाते समय इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए ऑयल एक अच्छे ब्रांड और आपकी गाड़ी के लिए निर्धारित मानकों के अनुरूप अच्छी क्वॉलिटी का ही हो. थोड़े से पैसे बचाने के लिए इसकी क्वालिटी से समझौता न करें. साथ ही यह भी ध्यान रखें कि मैकेनिक इंजन ऑयल बदलते समय कोई गड़बड़ी न करे इसलिए ये काम अपने सामने ही करवाएं. 


कूलेंट को कराएं रीफिल


जब भी गाड़ी की सर्विस करवाएं तो इंजन के कूलेंट को जरूर रीफिल करवाएं. क्योंकि यही आपकी गाड़ी के इंजन को अधिक गर्म होने से बचाता है. इसकी कमी होने पर आपके इंजन में दिक्कत आ सकती है. इसलिए हर बार सर्विस के दौरान कूलेंट को जरूर टॉप-अप करा लें. 


ऑयल फिल्टर भी करवाएं चेंज 


इंजन ऑयल चेंज करने के साथ ही ऑयल फिल्टर भी चेंज करवाना बेहद जरूरी है. क्योंकि यदि फिल्टर को इंजन ऑयल के साथ नहीं बदलवाया जाता है तो इंजन ऑयल को बदलवाने का भी कुछ खास फायदा नहीं है, इसलिए इंजन ऑयल के साथ ऑयल फिल्टर भी जरूर चेंज करवाना चाहिए.


यह भी पढ़ें :-


Sunroof in Cars: सनरूफ वाली कार फायदे का सौदा या घाटे का, जान लीजिये नहीं तो पछताना पड़ेगा


Car Comparison: एक दूसरे को टक्कर देती हैं फेरारी पुरोसांग और लैम्बोर्गिनी उरूस, जानें कौन है बेहतर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI