Correct Tyre Air Pressure: अगर आपकी गाड़ी का माइलेज अचानक से कम हो गया है या स्टीयरिंग सेंटर में बैलेंस नहीं हो पा रहा है तो सबसे पहले आपको अपनी गाड़ी के टायर्स की जांच करनी चाहिए, क्योंकि अधिकतर मामलों में टायर के एयर प्रेशर में गड़बड़ी के कारण ऐसी दिक्कतें आती हैं. टायर में हवा का कम अथवा ज्यादा होना दोनों ही हानिकारक है. इससे गाड़ी का माइलेज तो कम होता ही है साथ ही दुर्घटना होने की भी संभावना बनी रहती है. ज्यादातर लोग यह नहीं जानते कि उनकी गाड़ी के टायर में कितनी हवा होनी चाहिए. यदि आप भी यह बात नहीं जानते तो यहां इसे पता करने का एक बहुत ही आसान सा तरीका सीख लीजिए.  


ऐसे जाने गाड़ी का सही टायर प्रेशर


किसी भी गाड़ी के टायर के लिए कितना प्रेशर होना आवश्यक है, इसको तय करने के लिए कार कंपनी को हजारों परीक्षण और कैलकुलेशन करना पड़ता है. यह अलग-अलग तरह की गाड़ियों के लिए अलग-अलग होता है. इसे जानने के लिए लगभग सभी गाड़ियों में वाहन कंपनियां ड्राइवर के डोर के अंदर की तरफ इसका विवरण लिख देती हैं जिसमें एक स्टिकर पर गाड़ी के फ्रंट और रियर टायर के सही एयर प्रेशर की जानकारी लिखी होती है. 


यदि कोई स्टिकर न हो तो क्या करें?


अगर आपकी गाड़ी के ड्राइवर वाले दरवाजे पर आपको कोई स्टिकर नहीं दिखता है तो आप गाड़ी के यूजर मैनुअल से इसकी सूचना जान सकते हैं. साधारण तौर पर एक ठंडे टायर का एयर प्रेशर 32-40 psi (पाउंड प्रति स्क्वायर इंच) होता है. लेकिन लंबी यात्रा के बाद इसे तुरंत चेक न करें, क्योंकि इससे सही जनकारी का पता लग पाना मुश्किल है, इसके लिए टायर को थोड़ा ठंडा होने दें उसके बाद ही चेक करें. साथ ही यह भी ध्यान रखें कि किसी सफर पर निकलने के पहले टायर का प्रेशर चेक करना न भूलें.


यह भी पढ़ें :-


Yamaha Bikes Updates: यामाहा लेकर आई YZF-R7 और YZF-R3 के नए कलर ऑप्शन, देखें कितनी है कीमतें


Discount on Wagon R: मारुति लेकर आई है वैगन आर पर बंपर छूट, जल्दी उठाएं मौके का फायदा


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI