Car Tips: इस समय लगभग हर किसी के पास कोई न कोई वाहन जरूर होता है, यह वाहन हमारे दिन प्रतिदिन के बहुत से कार्यों को आसान बनाने का काम करते हैं. लेकिन इंसानों को तरह इन वाहनों को भी देखभाल की जरूरत होती है. किसी भी गाड़ी में उसका इंजन सबसे महत्वपूर्ण पार्ट होता है और हर गाड़ी की लाइफ उसके इंजन की स्थिति पर निर्भर करती है. वाहन के इंजन में इस्तेमाल होने वाला इंजन ऑयल इंजन को ठीक ढंग से कार्य करने में मदद करता है, लेकिन गाड़ी पुरानी होने के साथ-साथ अक्सर बहुत से लोगों की यह शिकायत रहती है कि उनके गाड़ी का इंजन ऑयल बहुत जल्दी जल्दी खराब हो जाता है. इस समस्या के बहुत से कारण हो सकते हैं, और इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है, क्योंकि यह धीरे-धीरे आपकी गाड़ी के इंजन को खराब कर देता है, और आपकी गाड़ी का इंजन कभी भी अचानक से सीज भी हो सकता है. यदि आपकी गाड़ी में भी ऐसी दिक्कत है तो आपको तुरंत सावधान हो जाने की जरूरत है. क्योंकि यह समस्या आपका मोटा खर्चा करवा सकती है. 


क्यों काला हो जाता है इंजन ऑयल?


प्रत्येक बार कार सर्विस करवाने पर उसका इंजन ऑयल चेंज किया जाता है, क्योंकि गाड़ी चलने के साथ-साथ धीरे-धीरे यह कम हो जाता है और गंदा भी हो जाता है. यह गंदगी इंजन में जलने वाले फ्यूल का कार्बन अवशेष होता है. जब यह गंदगी अधिक समय तक इंजन में रह जाती है तो उसके लाइफ को कम कर देती है. इसलिए यदि आप भी अपनी गाड़ी की लाइफ बढ़ाना चाहते हैं तो समय समय पर गाड़ी का इंजन ऑयल जरूर बदलवाते रहें. 


कैसे बदला जाता है इंजन ऑयल?


कार में इंजन ऑयल चेंज करना आसान काम नहीं है, इस काम के लिए आपको मैकेनिक की मदद लेनी होगी, जबकि दोपहिया वाहनों में इसे चेंज करना आसान होता है, इसे आप खुद ही बदल सकते हैं या रिफिल कर सकते हैं. बाइक का इंजन ऑयल बदलने से पहले उसे 5 मिनट के लिए चालू करके बंद कर लें. इससे इंजन ऑयल गर्म होकर हल्का हो जाएगा और पुराने ऑयल को निकालने में आसानी हो जाएगी जाएगी. पूरा ऑयल खाली करने के बाद नया ऑयल इंजन में भरें.


यह भी पढ़ें- Traffic Rules: इस राज्य में बदल गए ट्रैफिक नियम, जान लीजिये क्या हुआ है बदलाव


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI