Traction Control Feature: गाड़ियों में मिलने वाले इस फीचर की खूबी जान लेंगे तो आपका काम आसान हो जाएगा...
जिन गाड़ियों में ये फीचर मौजूद होता है, उन गाड़ियों के बारिश या बर्फबारी से गीली सडकों पर गाड़ी चलाना आसान हो जाता है. इस फीचर की मदद से आप अपनी गाड़ी पर बेहतर कंट्रोल रख सकते हैं.
Advanced Features in Car: अब ऑटो बाजार में एक से एक लेटेस्ट फीचर वाली गाड़ियां देखने को मिल रही हैं. जिनमें लेटेस्ट फीचर्स की भरमार देखने को मिलती है. इन्हीं फीचर्स में से एक फीचर के बारे में हम आगे आपको जानकारी देने जा रहे हैं जो आपके बड़े काम आ सकता है. अगर आप ऐसी बर्फीली या ज्यादा बारिश वाली जगह पर रहते हैं तब तो आपको इसके बारे में जानकारी होना बेहद जरूरी है.
ट्रैक्शन कंट्रोल
जिन गाड़ियों में ये फीचर मौजूद होता है, उन गाड़ियों के बारिश या बर्फबारी से गीली सडकों पर गाड़ी चलाना आसान हो जाता है. इस फीचर की मदद से आप अपनी गाड़ी पर बेहतर कंट्रोल रख सकते हैं.
पहले ही मिल जाता है अलर्ट
जब गाड़ी इस तरह की रास्तों पर होती है और बारिश से भीगी या बर्फीली सड़क पर पहिये के सामान्य से ज्यादा गति से घूमने पर, ये फीचर डैशबोर्ड में मौजूद इंस्ट्रूमेंट में लगी लाइट के जरिये अलर्ट देना शुरू कर देता है.
खतरनाक होती हैं गीली सड़कें
सर्दी बारिश या बर्फ के समय गीली या नम हुई सड़कें दुर्घटना के लिहाज से काफी खतरनाक हो जाती हैं. क्योंकि ऐसे में गाड़ियों के टायर सड़क पर अपनी पकड़ कम बना पाते हैं. जिसकी वजह से वाहन के फिसलने का डर बना रहता है. वहीं ऐसे में ब्रेक का प्रयोग करने पर ये खतरा और भी बढ़ सकता है.
ट्रैक्शन कंट्रोल फीचर के फायदे
इस फीचर के लिए गाड़ी में टायर के पास एक सेंसर मौजूद होता है. जिसे व्हील सेंसर कहा जाता है. ये सेंसर टायर की गति पर नजर रखता है. जब भी टायर समय गति से ज्यादा गति पर घूमता है. तब इस सेंसर की मदद से ही इंजन लगी ECM यूनिट इंजन की पावर को कम करने का काम कर देती है. जिससे गाड़ी फिसलने से बच जाती है.
यह भी पढ़ें-