Car Care: गर्मियों में ड्राइविंग के वक्त इस वजह से होती हैं ज्यादा दुर्घटनाएं, आप मत कार बैठना ये गलतियां
Road Safety Tips: कार के अन्य पुर्जों की तरह टायर भी एक पार्ट है, जिसके उपयोग करने की एक समय सीमा होती है. इसलिए आपको समय-समय पर अपनी गाड़ी के टायर चेंज कराते रहना चाहिए.
Car Care Tips: भारत में अच्छी खासी गर्मी पड़ती है और इस मौसम में गाड़ी के टायर्स के फटने जैसी दिक्कत देखने को मिलती है. जिसका कारण कई तरह की लापरवाही भी होती हैं. जो गाड़ियों के मालिक द्वारा जाने या अनजाने में हो जाती हैं. आगे हम इसकी जानकारी देने जा रहे हैं, कि इनसे कैसे बचा जा सकता है.
पुराने टायर्स
टायर के बर्स्ट होने/फटने के पीछे पहला कारण इनका पुराना होना भी होता है. कार के अन्य पुर्जों की तरह टायर भी एक पार्ट है, जिसके उपयोग करने की एक समय सीमा होती है. इसलिए अगर आप इस तरह की समस्या से बचना चाहते हैं, तो आपको समय-समय पर अपनी गाड़ी के टायर चेंज कराते रहना चाहिए.
ज्यादा हवा का होना
अपनी गाडी से कहीं भी जाने से पहले हवा का प्रेशर जरूर चेक करा लें. क्योंकि गाड़ी के चलते समय पहियों में प्रेशर बढ़ने लगता है. ऐसे में अगर हवा पहले से ज्यादा होगी, तो टायर बर्स्ट की स्थिति बन सकती है.
ड्राइविंग में लापरवाही
कभी-कभी टायर फटने की वजह ड्राइविंग में लापरवाही भी होती है. इसलिए रैश या जिगजैग जैसी गलत तरीके वाली ड्राइविंग से बचना चाहिए, ताकि टायर बर्स्ट जैसी स्थिति से बचा जा सके.
इन बातों का रखें खयाल-
अगर आप इस तरह की परेशानी से बचना चाहते हैं, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. जिससे इस तरह की घटना होने की संभावना को कम किया जा सकता है-
- अगर आपकी गाड़ी के टायर्स काफी पुराने हो चुके हैं, तब आपको इन्हें तुरंत बदलवा देना चाहिए. क्योंकि पुराने टायर्स समय के साथ कमजोर पड़ जाते हैं. इनमें ज्यादा हवा के प्रेशर को झेलनेकी क्षमता कम हो जाती है.
- अपनी गाड़ी को तेज धूप में खड़ी करने और तेज धूप में दूरी तय करने से बचें. क्योंकि लगातार गाड़ी के चलने से टायर्स गर्म हो जाते हैं और धूप की वजह से सड़क भी गर्म होती है, जिससे टायर्स को नुकसान हो सकता है.
- टायर्स को समय समय पर रोटेट करते रहें, इससे टायर्स की लाइफ पर फर्क पड़ता है.
- गर्मियों में अपनी गाड़ी के टायर्स में नाइट्रोजन हवा का ही प्रयोग करें. ठंडी होने की वजह से ये टायर्स भी ठंडा रखती है.
यह भी पढ़ें- Audio Seat Belt Remainder: भारत में चलने वाली इस कैब में आ गया ऐसा फीचर, 'जो दुनिया में कहीं और नहीं'