Car Tyre Care Tips For Winters: सर्दियां आ चुकी है और सब जानते हैं कि सर्दियों के मौसम में गाड़ी को एक्स्ट्रा केयर की जरूरत होती है. गाड़ी के इंजन से लेकर टायर्स तक, हर चीज पर थोड़ा ज्यादा ध्यान देना होता है. हमने हाल ही में अपनी एक रिपोर्ट में आपको बताया था कि आप कैसे अपनी कार के इंजन की अच्छे से देखभाल कर सकते हैं. अगर आपने वह रिपोर्ट नहीं पढ़ी है तो नीचे हमने उसका लिंक दिया है, आप वहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं. लेकिन, फिलहाल इस रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे कि सर्दियों के मौसम में आप अपनी कार के टायर्स की कैसे अच्छे से देखभाल कर सकते हैं.


टायर्स में एयर प्रेशर सही हो
हफ्ते में एक बार सभी टायर्स में हवा का प्रेशर जरूर चेक करें. टायर में हवा उतनी ही रखें, जितनी कंपनी द्वारा बताई गई है. कम या ज्यादा हवा टायर के लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है और इससे माइलेज पर भी गलत असर पड़ता है. इसके अलावा, अधिक हवा के कारण फिसलन वाली जगहों पर टायर के फिसलने की आशंका भी ज्यादा रहती है जबकि सामान्य हवा भरे हुए टायर के फिसलने की उम्मीद कम रहती है.


बिना हवा के टायर ज्यादा दिन न रहे
कभी-कभी ऐसा होता है कि कार के टायर्स की हवा निकल जाती है और अगर कार का कुछ दिन इस्तेमाल नहीं है तो हम उसमें तुरंत हवा भरवाना भूल जाते हैं. ऐसा बिल्कुल न करें. अगर टायर में हवा नहीं होगी तो वह गोलाई में न रहकर दबा हुआ रहेगा क्योंकि कार का भार उसके ऊपर है. ऐसे में सर्दियों में तापमान कम होने के कारण टायर कट सकता है. टायर में एयर प्रेशन मैंटेन रखें.


ओवरलोडिंग से बचें
अपनी गाड़ी में कभी भी ओवरलोडिंग न करें क्योंकि ऐसा करने से टायर्स पर तो बुरा असर पड़ता ही है. साथ ही गाड़ी की परफॉर्मेंस भी बिगड़ जाती है. गाड़ी में ज्यादा सामान भरने से और भी कई नुकसान हो सकते हैं, जिससे कार की लाइफ कम हो सकती है. इससे टायर की लाइफ भी कम होती है. ऐसे में इस बात का खास ख्याल रखें.


अलाइनमेंट और रोटेशन समय पर कराएं
हर 5000 किलोमीटर पर व्हील अलाइनमेंट और रोटेशन करवाना जरूरी होता है. इससे टायर्स की उम्र भी बढ़ जाती है और गाड़ी की परफॉर्मेंस भी बढ़ती है. टायर्स के ट्रेड में फंसे कंकर-पत्थर, कील-कांटे भी समय-समय पर निकालें. टायर साफ करने के लिए पेट्रोलियम बेस्ड डिटरजेंट या केमिकल क्लीनर का प्रयोग न करें.


यह भी पढ़ें- 
Car Tips: सर्दियों में कैसे रखें कार के इंजन का ख्याल, जानें ये काम के टिप्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI