Car Care Tips: देश में त्यौहार आने का मतलब घरों की साफ सफाई है, लेकिन अक्सर लोग अपनी गाड़ी को साफ करना भूल जाते हैं. जबकि वह भी जीवन का एक जरूरी हिस्सा होती है और इम्पोर्टेंट रोल निभाती है. इसलिए हम आपको कुछ आसान से टिप्स की जानकारी देने जा रहे हैं. ताकि आप घर के साथ अपनी गाड़ी की सफाई भी घर पर ही कर सकें. 


धूल साफ करें 


अगर आपकी कार रेगुलर यूज होती है, तब बाहर से कम गंदी होगी. लेकिन अगर ये कई कई दिनों तक खड़ी रहती है, तब इसके ऊपर धूल जम गयी होगी. ऐसे कई लोग सीधा पानी का मार देते हैं. जबकि धूल होने पर पहले कपड़े से साफ करना बेहतर होता. इससे बॉडी पर स्क्रैच पड़ने से तो बचते ही हैं, साथ ही आपके घर के ड्रेनेज सिस्टम में मिटटी जाने से बच जाती है. 


लिक्विड बेहतर है 


धूल हटाने के बाद आप अपनी कार की धुलाई पानी से कर सकते हैं, लेकिन याद रखें पानी के साथ डिटर्जेंट या साबुन की बजाय, लिक्विड का यूज करें तो बेहतर रहेगा. नहीं तो इसके कलर को नुकसान हो सकता है. जब कार धूल जाये तो, इसके निचले हिस्से जैसे- पहिये आदि पर ब्रश मार दें. ताकि ये एक दम चमचमा जाये. हालांकि ज्यादातर लोग कार की धुलाई को सीरियस नहीं लेते और ऐसे ही धुल देते हैं. जबकि कार धुलने की शुरुआत छत से करनी चाहिए.


साफ पानी का यूज करें 


जो लोग पाइप लगाकर धुलाई करते हैं, उन्हें इस बात का ध्यान रखने की जरुरत है कि जरुरत से ज्यादा पानी बर्बाद न करें. वहीं और जो लोग बाल्टी आदि में पानी लेकर कार धुलते हैं, वो पानी ज्यादा गन्दा होने पर बदलें.  


पॉलिश या वैक्स का यूज करें 


अगर आप चाहते हैं, कि आपकी कार का पेंट लंबे समय तक चले. तो आप कार की बॉडी पर पॉलिश या वैक्स का यूज कर सकते हैं. इससे न केवल गाड़ी की बॉडी चमक उठती है, बल्कि इसके ऊपर एक परत बन जाती है. जिसके चलते इसका पेंट लंबे समय तक चलता है. 


यह भी पढ़ें- Car Care Tips for Diwali: इस दिवाली, जरा सी लापरवाही और आपकी 'कार हो सकती है बे'कार'


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI