कार की विंडशील्ड में अक्सर दरार पड़ जाती है. अगर इसे सही समय से ठीक न करवाया जाए तो आगे चलकर गाड़ी मालिक को परेशानी हो सकती है. विंडशील्ड में दरार पड़ने की समस्या का लगभग हर कार मालिक को सामना करना पड़ सकता है. कई बार तो इससे बड़ा सड़क हादसा भी हो सकता है. कार की विंडशील्ड में दरार पड़ने के बहुत सारे कारण हैं. आइए ऐसे कुछ कारणों के बारे में जानते हैं.


सड़कों की जर्जर हालत
सड़कों के मलबे और कंकड़ पत्थर आपकी विंडशील्ड में लगकर उसे डैमेज कर सकते हैं. खराब सड़कों पर गाड़ी चलाते समय कार चालक को हमेशा सावधान रहना चाहिए. रास्तों पर सामने वाली कारों से पर्याप्त दूरी बनाए रखें और हो सके तो इस तरह के खराब रास्तों पर चलने से परहेज करें.


सन लाइट 
अगर धूप तेज है तो भी विंडशील्ड में दरार पड़ने का खतरा बढ़ जाता है. गर्मियों में इस पर ख़ास ध्यान देना चाहिए. अपनी गाड़ी को किसी छांव में पार्क करें. इससे गाड़ी के शीशे में दरार पड़ने की संभावना कम तो होगी ही साथ ही साथ गाड़ी के कलर पर भी कोई असर नहीं पड़ेगा.


शीशे की क्वालिटी
अगर शीशा हल्का है या अच्छी क्वालिटी का नहीं है तो दरार आना स्वाभाविक है. विंडशील्ड में दरार आएगा या नहीं ये शीशे की गुणवत्ता पर भी निर्भर करता है. अगर कार निर्माता ने हल्की क्वालिटी का शीशा गाड़ी में लगाया है, तो इसके टूटने की संभावना ज्यादा होती है.


फिटिंग
कार में जब भी विंडशील्ड लगाई जाती है तो उसमें ध्यान देने वाली बात यह है कि उसकी फिटिंग सही होनी चाहिए. अगर सही से फिट न हुई हो तो उसमें दरार पड़ने की संभावना होती है. इसलिए अगर अब तक आपने इसे सही नहीं करवाया है तो करा लें.


यह भी पढ़ें-
कभी भी रेड लाइट पार की है तो तुरंत ऐसे देखें कि चालान कटा या नहीं
पहाड़ों के ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर चलाने के लिए कैसी कारें होती हैं बेस्ट? यहां जानिए


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI