अटलांटिक महासागर में एक कार्गो जहाज डूब गया. जहाज में हजारों लग्जरी गाड़ियां थीं, जो उन्हें जर्मनी से अमेरिका ले जा रहा था लेकिन अटलांटिक महासागर में उसमें आग लग गई. इसके बाद गाड़ियों से भरा फेलिसिटी ऐस जहाज समुद्र में डूब गया. ऐसा अनुमान है कि जहाज के डूबने से करीब 1100 करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है. जोखिम समाधान कंपनी रसेल ग्रुप का कहना है कि दुर्घटना में कार निर्माता को कम से कम 155 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है.
समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार, फेलिसिटी ऐस (कार्गो जहाज) में इलेक्ट्रिक और गैर-इलेक्ट्रिक, दोनों वाहन ले जाए जा रहे थे। जहाज में 16 फरवरी को आग लगी थी. इसमें पोर्श, बेंटले, लेम्बोर्गिनी जैसी लग्जरी गाड़ियां थीं. बताया जा रहा है कि जहाज में फॉक्सवैगन समूह की करीब 4,000 कारों को अमेरिका ले जाया जा रहा था.
जहाज के कप्तान का कहना है कि एक ईवी के लिथियम बैटरी में आग लगके बाद जहाज में आग लगी. नेवी ने अपने बयान में कहा कि जहाज में आग लगने के बाद शिप पर सवार सभी 22 क्रू मेंबर्स को पॉर्च्युगीज नेवी और एयरफोर्स द्वारा रेस्क्यू किया गया था, सभी सुरक्षित हैं. स्थिति बेकाबू होती देख जहाज को बिना किसी क्रू मेंबर के समुद्र में छोड़ दिया गया था.
द वॉल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार, एमओएल शिप मैनेजमेंट सिंगापुर बताया कि जहाज में आग लगने की वजह से चारो तरफ काफी धुंआ फैला हुआ था, जिस समय क्रू मेंम्बर को बचाया जा रहा था, उस समय जहाज महासागर में डूब रहा था.
पहले भी हुई है ऐसी घटना
बता दे ऐसी घटना पहली बार नहीं है, जब फोक्सवैगन की कारें महासागर में डूबी हैं. इससे पहले 2019 में भी ऐसा ही हुआ था. उस घटना में भी ऑडी, पॉर्श जैसी 2,000 लग्जरी कारें जहाज के साथ पानी में डूब गई थीं.
यह भी पढ़ें-
35km से भी ज्यादा का माइलेज देती है कार, ये रही इंजन, फीचर्स और कीमत की जानकारी
Swift AMT vs Baleno AMT : माइलेज, पावर और स्पेस में कड़ा मुकाबला, लेकिन फीचर्स में 'रेस' जीत रही बलेनो एएमटी कार
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI