Cars in the World: दुनिया में कितनी है कारों की संख्या? जानकर आपके पैरो के नीचे से जमीन खिसक जाएगी!
No Privet Cars: यहां पर आपको सवारी के लिए ट्रांसपोर्ट, साईकिल या गधों की सवारी करनी पड़ेगी. हालांकि दुनिया में ऐसी तमाम जगह हैं जहां कारों का चलन बहुत ही कम है और काफी जगह तो प्राइवेट कार वैन हैं.
How Many Cars in the World: क्या ऐसे ऊटपटांग सवाल आपके भी दिमाग में आते हैं कि दुनिया में बाइक की संख्या क्या है, कार की संख्या क्या है, तो आप क्रिएटिव इंसान होने के साथ-साथ ऑटोमोबाइल प्रेमी भी हैं. तो आइये आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि दुनिया में कारों की संख्या क्या है. किस देश के पास सबसे ज्यादा कार हैं. क्या दुनिया में ऐसी भी जगह हैं, जहां कार ही न हो या कारों पर प्रतिबंध हो.
दुनिया में कारों की संख्या: अनुमानित आंकड़ों कि मुताबिक 2022 में पूरी दुनिया में कारों की संख्या 1.446 बिलियन के आसपास पहुंच चुकी है. जबकि पूरी दुनिया में आबादी की संख्या लगभग 8 बिलियन के आसपास है. यानि इंसानों की संख्या के मुकाबले लगभग 19 प्रतिशत कारें हैं पूरी दुनिया में. और आसान भाषा में कहूं तो लगभग हर चौथे इंसान के पास एक कार है. लेकिन ये आंकड़ा हर देश में एक जैसा नहीं है. कुछ देशों में कम तो कुछ देशों में कारों की संख्या काफी ज्यादा है.
1.446 बिलियन मतलब कितना: दुनिया में कारों के इस आंकड़े को थोड़ा और आसान भाषा में समझते हैं. 1 बिलियन, 100 करोड़ के बराबर होता है तो 1.446 बिलियन का मतलब 144.6 करोड़ यानि भारत की आबादी (लगभग 130 करोड़) से भी लगभग 14-15 करोड़ कारें ज्यादा हैं इस दुनिया में.
सबसे ज्यादा कारों वाला देश: जहां लोग ज्यादा होंगे वहां संसाधनों के ज्यादा होने की उम्मीद की जा सकती है इसलिए, दुनिया में सबसे ज्यादा कारों वाला देश आज के समय में चीन है. एक अनुमान के मुताबिक 2022 में चीन के पास 307 मिलियन (307 करोड़ ) केवल कारें है.
प्राइवेट कार फ्री जगह: लामू आइसलैंड (केन्या ), दुनिया में उन जगहों में से एक है. जहां कुछ बड़े अफसरों, एम्बुलेंस और फायर-ब्रिगेड को छोड़कर आपको प्राइवेट कार नहीं मिलेंगी, या यूं कहा जाये कि वैन हैं. यहां पर आपको सवारी के लिए ट्रांसपोर्ट, साईकिल या गधों की सवारी करनी पड़ेगी. हालांकि दुनिया में ऐसी तमाम जगह हैं जहां कारों का चलन बहुत ही कम है और काफी जगह तो प्राइवेट कार वैन हैं.
यह भी पढ़ें:-