Cars Under 10 Lakh: 10 लाख रुपये तक में आती हैं ये दमदार प्रीमियम हैचबैक कारें, स्टाइल और फीचर्स हैं शानदार
Best Premium Hatchback In India: अगर आपका बजट 10 लाख रुपये तक का है और आप कोई प्रीमियम हैचबैक कार खरीदना चाह रहे हैं तो बाजार में आपके लिए कई विकल्प मौजूद हैं.
Best Premium Hatchback Car Under 10 lakh In India: अगर आपका बजट 10 लाख रुपये तक का है और आप कोई प्रीमियम हैचबैक कार खरीदना चाह रहे हैं तो बाजार में आपके लिए कई विकल्प मौजूद हैं. ऐसे में हमने आपके लिए पांच हैचबैक कारों की एक सूची तैयार की है, जो 10 रुपये तक की कीमत में आ जाती हैं. हालांकि, इनके शुरुआती मॉडल की कीमत तो 10 लाख रुपये से काफी कम है लेकिन टॉप मॉडल जाते-जाते इनकी कीमत 10 लाख रुपये के आसपास तक पहुंच जाती है. इन कारों को इस सेगमेंट में शानदार स्टाइल और फीचर्स वाली कारों के रूप में भी देखा जाता है.
टाटा ऑल्ट्रोज (Tata Altroz)
Tata Altroz कंपनी की तेजी से पॉपुलर होने वाली प्रीमियम हैचबैक कार माना जी रही है. इसके शुरुआती मॉडल की कीमत 5.90 लाख रुपये है, जो टॉप वेरिएंट के लिए बढ़कर 9.65 लाख रुपये तक पहुंच जाती है. यह एक्स शोरूम कीमत है. यह कार पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन विकल्पों के साथ आती है. पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर इंजन होता है और डीजल वेरिएंट में 1.5 लीटर का इंजन दिया गया है.
मारुति बलेनो (Maruti Baleno)
मारुति सुजुकी बलेनो कंपनी की एक प्रीमियम हैचबैक कार है, जिसे कंपनी नेक्सा शोरूम के जरिए बेचती है. इस कार की जबरदस्त बिक्री हुई है. इसकी कीमत 5.99 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप वेरिएंट (अल्फा ऑटोमेटिक) के लिए 9.45 लाख रुपये तक पहुंचती है. यह एक्स-शोरूम कीमत है. कार में दिए गए फीचर्स शानदार हैं. इंजन की बात करें तो इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन है.
फॉक्सवैगन पोलो (Volkswagen Polo)
10 लाख रुपये से कम की कीमत में आपके लिए फॉक्सवैगन पोलो बी एक अच्छा विकल्प हो सकती है. Volkswagen की यह एक प्रीमियम हैचबैक कार है, जिसकी शुरुआती कीमत 6.32 लाख रुपये है. इसमें 1.0 लीटर MPI और 1.0L TSI इंजन का विकल्प मिलता है. इस कार का डिजाइन, फीचर्स और परफॉर्मेंस काफी अच्छा है. हालांकि, इस सेगमेंट की अन्य कई कारों के मुकाबले बिक्री कम है.
हुंडई आई20 (Hyundai i20)
आपके लिए Hyundai i20 भी एक विकल्प है. यह Hyundai की प्रीमियम हैचबैक कार है, जो इन दिनों काफी पॉपुलर है. दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम कीमत 6,91,200 रुपये से शुरू हो जाती है. हालांकि, इसके टॉप वेरिएंट (1.5 l U2 CRDi Diesel 6-Speed Manual 1.5 DSL Asta (O) DT) की कीमत 10 लाख रुपये से थोड़ी ज्यादा (10,76,800 रुपये) है. इसमें पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन के विकल्प हैं.
टोयोटा ग्लांजा (Toyota Glanza)
टोयोटा की प्रीमियम हैचबैक कार Toyota Glanza को भी आप अपने विकल्प के तौर पर मान सकते हैं. दिल्ली में इसकी शुरुआती कीमत 7,49,000 रुपये (एक्स-शोरूम) हैं. इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 9,45,000 रुपये (एक्स शोरूम) है. टोयोटा ग्लांजा में 1.2 लीटर (1197 cc) पेट्रोल इंजन है.
यह भी पढ़ें-
Petrol-Diesel Car Into Electric Cars: पेट्रोल-डीजल कार को इलेक्ट्रिक कार में कैसे बदलवाएं? इतना आएगा खर्च
Automatic Car: नई ऑटोमैटिक कार लेनी है तो ये हैं आपके पास ऑप्शन, कीमत मात्र 4.96 लाख रुपये से शुरू