Best Cars in 10 Lakh Rupees: देश में इस साल बहुत सारी लॉन्च हुई हैं और कई अन्य कारें भी लॉन्च होने वाली हैं. यह आप भी एक नई कार खरीदने वाले हैं आज हम आपको बताने वाले भारतीय बाजार में उपलब्ध 10 लाख रुपये से कम की कीमत में मिलने वाली कुछ शानदार कारों के बारे में. इनमें से कुछ लॉन्च हो चुकी हैं और कुछ जल्द ही लॉन्च होने वाली हैं. तो चलिए देखते हैं इन कारों की पूरी लिस्ट.


Maruti Grand Vitara 


मारुति सुजुकी इसी सितंबर महीने में अपनी बहुप्रतीक्षित कार ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) को लॉन्च करने वाली है. इस कार की कीमत 9.35 लाख से 19 लाख रुपये के बीच होने की संभावना है. मारुति की इस कार को  Toyota Urban Cruiser Hyryder के समान ही ग्लोबल सी प्लेटफॉर्म बनाया गया है. कंपनी के दावे के अनुसार यह कार 28 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है और इसमें ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम का भी मिलेगा. 


Next-Gen Hyundai Verna


Hyundai Verna के नेक्स्ट-जनरेशन को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. कंपनी इस सेडान कार को अगले साल तक लॉन्च कर सकती है. कार का डिजाइन कम्पनी की नई एलांट्रा और सोनाटा के ग्लोबल वर्जन से काफी मिलता जुलता है. इस कार के इंटीरियर में मौजूदा मॉडल से काफी अधिक बदलाव की उम्मीद है. इस कार को ADAS सुरक्षा सिस्टम से लैस किया जा सकता है.  


Maruti Suzuki Brezza


मारुति ने इस कार को अभी कुछ समय पहले ही लॉन्च किया है और इस कार को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इस कार में 1.5 लीटर का एक पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 101.65 बीएचपी की पॉवर जेनरेट करता है. यह कार मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ही ट्रांसमिशन के विकल्प में मौजूद है. यह कार एक लीटर पेट्रोल में 20.15 किलोमीटर तक चल सकती है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये से लेकर 13.96 लाख रुपये के बीच है.


यह भी पढ़ें :-


नवरात्रि पर करें त्योहारों की खुशियां दोगुनी, घर ले आएं शानदार माइलेज वाली नई मारूति Alto K10


Uber claims about hacking: ऐप्स की हैकिंग और यूजर्स के डेटा को लेकर उबर ने किया ये बड़ा दावा


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI