कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं लेकिन बजट एक छोटी सी कार खरीदने का भी नहीं बन पा रहा है तो हम आपको बता रहे हैं कि आप कम बजट में कैसे और कहां से गाड़ी खरीद सकते हैं. यहां हमने आपको होंडा सिटी i20 और दूसरी कारों के बारे में बता रहे हैं.
HONDA CITY ZX: यह 2007 मॉडल की कार है और अब तक 35000 किलोमीटर चल चुकी है. यह सिल्वर कलर की है और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ है. इस पेट्रोल कार को इसके पहले मालिक द्वारा सेल किया जा रहा है. इसकी कीमत 1.45 लाख रुपये रखी गई है.
HYUNDAI I20 ASTA 1.2: यह 2009 मॉडल की कार है और अब तक 52000 किलोमीटर चल चुकी है. यह सिल्वर कलर की है और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ है. इस पेट्रोल कार को इसके पहले मालिक द्वारा सेल किया जा रहा है. इसकी कीमत 1.95 लाख रुपये रखी गई है.
MARUTI SUZUKI ALTO: यह 2008 मॉडल की कार है और अब तक 34000 किलोमीटर चल चुकी है. यह ब्लू कलर की है और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ है. इस पेट्रोल कार को इसके तीसरे मालिक द्वारा सेल किया जा रहा है. इसकी कीमत 1.4 लाख रुपये रखी गई है.
MARUTI SUZUKI WAGON R: यह 2009 मॉडल की कार है और अब तक 10676 किलोमीटर चल चुकी है. यह सिल्वर कलर की है और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ है. इस पेट्रोल कार को इसके पहले मालिक द्वारा सेल किया जा रहा है. इसकी कीमत 1.75 लाख रुपये रखी गई है.
यहां सभी कारें पुरानी कार बेचने वाली महिंद्रा की वेबसाइट महिंद्रा फर्स्ट चॉइस पर देखी गई हैं. इनके बारे में ज्यादा जानकारी वहां से ली जा सकती है.
Disclaimer- यहां दी गई जानकारी डीलर की वेबसाइट से प्राप्त कर केवल सूचना के तौर पर दी गई है. हमेशा कार खरीदने से पहले उसकी कीमत, गाड़ी की कंडीशन और पेपर पूरी तरह से चेक कर लें. ABPLive.com की तरफ से कभी भी किसी को गाड़ी खरीदने की सलाह नहीं दी जाती है.
यह भी पढ़ें: इस दिन लॉन्च होगा Maruti XL6 का अपडेटेड मॉडल! ये डिटेल्स आईं सामने
यह भी पढ़ें: Tata Nexon इलेक्ट्रिक कार में कितना बैटरी पैक, कितनी रेंज और कौनसा मोटर है? कीमत के साथ सब कुछ जानिए
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI