Cars under 5 Lakh: यदि आपको चाहिए एक बढ़िया माइलेज वाली कार लेकिन आपका बजट है कम तो परेशान होने की जरुरत नहीं है. देश में ऐसी कई कारें उपलब्ध हैं जो केवल 5 लाख रुपए में ही जबरदस्त फीचर्स और शानदार माइलेज के साथ आपकी ख्वाहिश को कर सकती हैं. इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं महज 5 लाख रुपए में मिलने वाली उन कारों के बारे में जो कम कीमत के साथ ही जबरदस्त माइलेज भी देती हैं, तो आइए देखते हैं उन कारों की लिस्ट.
मारुति ऑल्टो 800 ( Maruti Alto 800)
यह कार 4-सीटर या 5-सीटर के ऑप्शन में उपलब्ध है. इस कार में 796सीसी का इंजन मिलता है. इससे 31.59 kmpl की जबरदस्त माइलेज प्राप्त की जा सकती है. इस कार की शुरुआती कीमत 3.39 लाख रुपये है.
डैटसन रेडी-गो (Datsun Redi-Go)
यह कार 799cc और 999cc के दो इंजन ऑप्शन में आती है. यह शानदार लुक वाली एक 5 सीटर कार है. इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों का विकल्प उपलब्ध है. इस कार से 20.71 kmpl का माइलेज मिलता है और इसकी कीमत 3.98 लाख रुपये से 4.96 लाख रुपये के बीच है.
रेनो क्विड (Renault Kwid)
22.25 kmpl की माइलेज देने वाली यह कार एक 999 सीसी के इंजन के साथ आती है. यह 5 सीटर कार भारत में RXL, RXL (O), RXT, और क्लाइंबर जेसे चार ट्रीम्स में उपलब्ध है. इसकी शुरूआती कीमत 4.64 लाख रूपए है जबकि इसके टॉप एंड वैरिएंट के 5.99 लाख रुपए खर्च करने होंगे.
मारुति एस-प्रेसो (Maruti S-Presso)
मारुती की इस कार में एक 998 सीसी का 3 सिलेंडर K10B पेट्रोल इंजन मिलता है जो 67bhp की पावर और 90 Nm की पीक टॉर्क उत्पन्न कर सकता है. भारत में 6 कलर ऑप्शन में आने वाली यह कार पेट्रोल इंजन में 21.4 kmpl और CNG में 31.2 kmpl का माइलेज देती है. इस कार की कीमत 4.25 लाख से 5.99 लाख रुपये के बीच है.
हुंडई सेंट्रो (Hyundai Santro)
हुंडई की यह 5 सीटर हैचबैक कार 1.1 L 4 सिलेंडर इंजन मिलता है जो 50.7 kW की पावर और 99 Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है. इसके पेट्रोल और सीएनजी के कंबाइंड वैरिएंट से 20 से 30 km प्रति किलोग्राम का माइलेज प्राप्त किया जा सकता है. इस कार की शुरुआती कीमत 4.87 लाख रुपए है.
यह भी पढ़ें :-
Used Luxury Cars: इतनी कम कीमत में यहां मिल रही हैं ऑडी-BMW जैसी लक्जरी कारें, जल्दी उठाएं मौके का फायदा
Tata Motors Discount Offers: टाटा दे रही इन कारों पर छूट, जल्दी उठाएं इस बंपर ऑफर का लाभ
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI