Most Affordable Cars: देश में त्योहारों का मौसम शुरू हो चुका है और इस समय बहुत से लोगों की यह इच्छा होती है वह अपनी फैमिली के लिए एक नई कार खरीदकर इन त्योहारों को खुशियों को दोगुना कर सकें. लेकिन काफी सारे लोगों की इस इच्छा के बीच उनका बजट आड़े आ जाता है. ऐसे में यदि आप भी एक नई कार खरीदना चाहते हैं लेकिन आपका बजट सिर्फ 5 लाख रुपये तक का ही है तो आज हम आपको बताने जा भारतीय बाजार में उपलब्ध कुछ ऐसी कारों के बारे में, जिन्हें आप अपने बजट में ही खरीद सकते हैं. 


Renault Kwid


इस कार में 54PS की पॉवर और 72 Nm का टॉर्क जेनरेट करने वाला 0.8L पेट्रोल, और 68PS की पॉवर और 91 Nm का टॉर्क जेनरेट करने वाले 1.0L पेट्रोल के दो इंजन विकल्प मिलते हैं. जिसमें 5- स्पीड ऑटोमैटिक और 5- स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है. इसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 4.64 लाख रुपये है. लेकिन इसका टॉप वेरिएंट 5.99 लाख रुपये का मिलता है.


Alto K10


नई ऑल्टो K10 में 1-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन मिलता है जो 67PS की पॉवर और 89Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें एक स्टैंडर्ड 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT का विकल्प मिलता है. इस कार में आइडल-इंजन स्टार्ट/स्टॉप तकनीक भी दिया गया है. इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 3.99 लाख रुपये है, जबकि इसके टॉप मॉडल की कीमत 5.83 लाख रुपये है. 


Datsun Go


इसमें 1.2-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 5-स्पीड सीवीटी ऑटोमेटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन के विकल्प में उपलब्ध है. यह इंजन मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 68PS की पॉवर और 104 Nm टॉर्क प्रोड्यूस करता है. जबकि CVT के साथ यह 77PS तक की पॉवर और 104 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 4.02 लाख रुपये है जो कि इसके टॉप मॉडल के लिए 6.51लाख रुपये तक जाता है. 


Maruti Suzuki S-Presso


मारुति एस-प्रेसो में एक 1-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 68PS की पॉवर और 90Nm का टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और एक वैकल्पिक 5-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है. इसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 4.26 लाख रुपये है जो कि इसके टॉप मॉडल के लिए 5.99 लाख रुपये तक जाता है. 


Datsun Redi-Go


इसमें दो पेट्रोल इंजन मिलते हैं, जिसमें एक 0.8-L यूनिट 54PS की पॉवर और 72 Nm का  टॉर्क जेनरेट करता है. जबकि दूसरा 1.0 L यूनिट 69PS की पॉवर और 91 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ केवल 1-लीटर पेट्रोल इंजन में 5-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 3.97 लाख रुपये से 4.95 लाख रुपये तक है.


यह भी पढ़ें :-


Volvo XC40 Discount Offer: वोल्वो की इस कार पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, कर सकते हैं लाखों रुपये की बचत 


Used Luxury Cars: नेक्सन के दाम में घर ले आएं Audi, BMW और Mercedes, हाथ से न जाने दें ये मौका


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI