Affordable Cars: देश में त्योहारों का मौसम चल रहा है और इस दौरान बाजारों में खूब रौनक भी देखने को मिल रही है. त्योहारों की इन खुशियों को दोगुना करने के लिए लोग इस मौके पर नई गाड़ियों की खरीदारी भी कर रहे हैं. ऐसे में यदि आप भी एक नई कार खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसी बेहतरीन कारों के बारे में, जो 6 लाख रुपये से कम कीमत में बाजार में उपलब्ध हैं. आइए देखते हैं कौन से हैं ये कारें.


Maruti Celerio 


इस कॉम्पैक्ट हैचबैक कार में एक 1.0-L पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 67PS की पॉवर और 89 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 5-स्पीड AMT का विकल्प मिलता है. इस कार में सीएनजी वैरिएंट का भी विकल्प मौजूद है, जो 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है. सीएनजी पर यह कार 56.7PS की पॉवर और 82 Nm का टार्क प्रोड्यूस करता है. इसके सीएनजी टैंक की क्षमता 60 लीटर है. इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 5.25 लाख रुपये है. 


Maruti Wagon R


मारुति वैगनआर में दो पेट्रोल और एक सीएनजी इंजन का विकल्प मिलता है. इसका पेट्रोल इंजन 998cc और 1197 cc का है, जबकि CNG इंजन 998cc का है. इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों का विकल्प उपलब्ध है. वैरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर वैगन आर 23.56 किमी/लीटर से 34.05 किमी/किलोग्राम तक का माइलेज देती है. इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 5.47 लाख रुपये है. 


Tata Tiago


इस कार में पेट्रोल और सीएनजी दोनों से चलने वाला एक 1199cc का इंजन मिलता है, जिसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिल जाता है. वैरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर टियागो का माइलेज 20.09 किमी/लीटर से 26.49 किमी/किलोग्राम है. इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 5.40 लाख रुपये है.


Renault Kwid


रेनो क्विड में 799cc और 999cc का 2 पेट्रोल इंजन विकल्प मिलता है. यह कार मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है. यह कार 22.25 kmpl तक की माइलेज देने में सक्षम है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 4.64 लाख रुपये से 5.99 लाख रुपये के बीच है.


यह भी पढ़ें :-


Car FASTag: कार में लगवाना है फास्टैग, तो जानिए कहां से खरीदना होगा बेस्ट


Toyota Urban Cruiser: टोयोटा अपनी इस एसयूवी पर दे रही है भारी डिस्काउंट ऑफर, जल्दी कीजिए खत्म होने वाला है स्टॉक 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI