Cars Under 8 Lakh: आठ लाख के बजट में मिल रहीं कई SUV कारें, सेडान और हैचबैक भी ऑप्शन्स, देखिए लिस्ट
Best Cars Under 8 Lakh: अगर आप कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और आपका बजट ज्यादा नहीं है तो चिंता की कोई बात नहीं है.
Best Cars Under 8 Lakh In India: अगर आप कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और आपका बजट ज्यादा नहीं है तो चिंता की कोई बात नहीं है. आज हम आपको केवल 8 लाख रुपए तक के बजट में मिलने वाली शानदार कारों के बारे में बताने जा रहे हैं. मार्केट में कई ऐसी कारें हैं जो आपकी उम्मीदों पर कम बजट में भी खरी उतरेंगी. इनमें डैटसन गो प्लस (Datsun Go Plus), मारुति एर्टिगा (Maruti Ertiga), हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue), टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) और Mahindra XUV300 (महिंद्रा एक्सयूवी300) सहित कई अन्य कारें भी शामिल हैं.
डैटसन गो प्लस (Datsun Go Plus)
Datsun Go Plus एक 7 सीटर कार है, जो 22 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है। इसकी शुरुआत एक्स शोरूम बेस मॉडल कीमत 4,25,926 रुपये (दिल्ली) है जो टॉप मॉडल 7 लाख रुपये तक है. भारतीय बाजार में यह कार 0.8-लीटर और 1-लीटर इंजन में आती है. इसका 0.8-लीटर इंजन 54 PS की पावर और 72 Nm का टॉर्क पैदा करता है. वहीं, इसका 1-लीटर इंजन 68 PS की पावर और 91 Nm का टॉर्क पैदा करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड के साथ 5-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है.
मारुति एर्टिगा (Maruti Ertiga)
मारुति सुजुकी की एर्टिगा (Maruti Ertiga) भी एक अच्छा विकल्प हो सकती है. यह एक 7 सीटर कार है, जो एक फैमिली कार के तौर पर आपकी उम्मीदों को कम बजट में पूरा कर सकती है. इस कार की दिल्ली एक्स शोरूम शुरुआती कीमत 7,96,500 रुपये है. इसे आप पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट में खरीद सकते हैं. यह कार पेट्रोल पर 17.99 से 19.01 किलोमीटर प्रति लीटर का, जबकि सीएनजी पर 26.08 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है. इस कार में 1462 cc, K15B SMART HYBRID BS6 इंजन लगा है, इसमें फ्यूल टैंक की क्षमता 45 लीटर है.
हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue)
8 लाख तक के बजट में ह्यूंदै मोटर्स (Hyundai Motors) की पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी Venue एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 6,99,200 रुपए है. इसमें आपको 1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल, 1.0 लीटर कप्पा टर्बो जीडीआई पेट्रोल और 1.5 लीटर यू2 सीआरडीआई डीजल इंजन का वेरिएंट मिलेगा.
टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon)
टाटा मोटर्स की पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) भी 8 लाख रुपए तक के बजट में एक जबरदस्त ऑप्शन है. यह भारत की पहली सबसे सेफ 5 स्टार रेटिंग कार है. Tata Nexon XE Manual Petrol वेरिएंट की दिल्ली में शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 7.29 लाख रुपये है. Tata Nexon XE, XM, XZ, XZ+ और XZ+(O) जैसे 5 ट्रिम लेवल के कई वेरिएंट्स में उपलब्ध है. डीजल और पेट्रोल के साथ ही मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन ऑप्शन में पेश इस एसयूवी का माइलेज 21.5 kmpl तक की है. टाटा मोटर्स की प्रीमियम हैचबैक कार Tata Altroz भी एक विकल्प हो सकती है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 5.85 रुपए (दिल्ली) से शुरू होती है.
Mahindra XUV300 (महिंद्रा एक्सयूवी300)
भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा की करें बेहद सेफ और आरामदायक मानी जाती हैं. महिंद्रा की गाड़ी Mahindra XUV300 को भी 5-स्टार रेटिंग मिली है यानि कि Mahindra XUV300 भी भारत की सबसे सेफ कार में से एक है. इस कार की शुरुआती पुणे एक्स-शोरूम कीमत 7,95,963 रुपए है. Mahindra XUV300 में 1.5-लीटर टर्बो डीजल और 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी है। इस कार में भी सुरक्षा के लिए दो एयरबैग हैं.
इनके अलावा आपके पास टाटा पंच (Tata Punch), मारुति विटारा ब्रेज़ा (Maruti Vitara Brezza), मारुति स्विफ्ट (Maruti Swift), हुंडई i20 (Hyundai i20), किआ सोनेट (Kia Sonet), मारुति बलेनो (Maruti Baleno), मारुति डिजायर (Maruti Dzire) और वोक्सवैगन पोलो (Volkswagen Polo) जैसे कई विकल्प भी हैं.
यह भी पढ़ें-
World's Most Expensive Bike: 81.75 करोड़ रुपये की है दुनिया की सबसे महंगी मोटरसाइकिल, इसके बारे में जानिए
Car Loan Tips: छोटा टेन्योर या लंबा, कौन सा ऑप्शन आपके लिए रहेगा सही?