New Cars With Highest Waiting Period In India: यदि आप जल्द ही एक नई कार खरीदने की सोच रहें तो आपका इंतजार बहुत लंबा हो सकता है क्योंकि देश की कुछ सबसे ज्यादा बिकने वाली डिमांडिंग कारों पर सात महीने से लेकर दो साल तक का लंबा वेटिंग पीरियड है. आज हम आपको भारत की पांच ऐसी कारों के बारे में बताने वाले हैं जिनकी बुकिंग के बाद डिलीवरी के लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ता है. कहीं आपकी भी सबसे पसंदीदा गाड़ी इन कारों में शामिल तो नहीं है इसलिए इस लिस्ट को ध्यान से पड़ें.
Hyundai Venue
इस कार में पॉवर के लिए एक 998cc के इंजन का इस्तेमाल किया गया है. यह गाड़ी पेट्रोल और डीजल दोनों ही विकल्पों में उपलब्ध है. हुंडई की यह कार 17.5 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज दे सकती है. इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 7.53 लाख रुपये है. इस शानदार गाड़ी की बुकिंग के बाद आपको करीब सात महीनों का इंतजार करना पड़ेगा.
Hyundai Creta
हुंडई की इस सबसे लोकप्रिय एसयूवी कार में पॉवर के लिए 1.5 L नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 1.5 L टर्बो डीजल इंजन और 1.4 L टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प मिल जाता है. इस कार की डिलीवरी के लिए ग्राहकों को कम से कम 9 महीने तक का इंतजार करना पड़ सकता है. इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 10.44 लाख रूपये है.
Kia Sonet
इस गाड़ी की खरीद पर डिलीवरी के लिए आपको करीब 11 महीने की प्रतीक्षा करनी पड़ सकती है. इस कार में 1.2-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल के तीन इंजन विकल्प देखने को मिलते हैं. यह कार 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड आईएमटी, 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्प में आती है. इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 7.49 लाख रुपये है.
Mahindra Scorpio N
महिंद्रा की हालिया लॉन्च स्कॉर्पियो-एन के लिए ग्राहकों को 21 माह का इंतजार करना पड़ेगा. इस कार में एक 1,997cc के पेट्रोल इंजन पावरट्रेन दिया गया है जो अधिकतम 200 बीएचपी की पावर और 370 Nm मैक्सिमम टॉर्क उत्पन्न करता है.
Mahindra XUV700
महिंद्रा की XUV 700 के लिए भी ग्राहकों को डिलीवरी के लिए करीब 21 माह के लंबे वेटिंग का सामना करना पड़ सकता है. इस बड़ी एसयूवी में एक 2.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 2.2 लीटर का टर्बो डीजल इंजन का इस्तेमाल किया गया है. यह इंजन 200 hp की पावर और 380 Nm का मैक्सिमम टॉर्क प्रोड्यूस कर सकता है.
यह भी पढ़ें :-
Best Mileage Cars: माइलेज इतनी जबर्दस्त और कीमत भी है कम, ये हैं भारत की 6 सबसे किफायती कारें
2022 Range Rover First Look Review: बेहद लग्जरी और फीचर्स से भरपूर है 2022 न्यू रेंज रोवर, देखें फर्स्ट लुक रिव्यू
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI