Most Popular Cars: इस साल बहुत डिमांड में हैं ये कारें, वेटिंग पीरियड जानकर उड़ जाएंगे होश!
Cars In Demand: मारुति-सुजुकी अर्टिगा जबरदस्त डिमांड में है. यदि आप इस कार को खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको पांच से नौ महीने के बीच इंतजार करना पड़ सकता है.
Cars Waiting Time Period: कोरोना महामारी के कारण हर कोई अपने निजी वाहन में यात्रा करना चाहता है. ऐसे में बाजार में कुछ चुनिंदा SUV कारों की डिमांड जबरदस्त तरीके से बढ़ी है. नतीजतन इन कारों का वेटिंग पीरियड भी बढ़ा गया. हालांकि, इन कारों का वेटिंग पीरियड बढ़ने की सिर्फ यही वजह नहीं है. दरअसल, इंटरनेशनल मार्केट में सेमीकंडक्टर चिप संकट की वजह से भी गाड़ियों की डिमांड-सप्लाई चेन बुरी तरह से प्रभावित हुई है. ऐसे में हम आपको उन चुनिंदा कारों के बारे में बताते हैं, जिन्हें खरीदने के लिए आपको लंबा इंतजार करना पड़ सकता है.
मारुति-सुज़ुकी अर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga)
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति-सुज़ुकी की ये एमपीवी कार (MPV) जबरदस्त डिमांड में है. यदि आप इस कार को खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको पांच से नौ महीने के बीच इंतजार करना पड़ सकता है. चूंकि इस कार का सीएनजी वेरिएंट सबसे ज्यादा खरीदा जाता है, इसलिए इस पर वेटिंग पीरियड भी सबसे ज्यादा है.
यह भी पढ़ें: Upcoming Bike: इस महीने आने वाली हैं ये नई बाइक, एक तो पापा की 'Cool' मोटरसाइकिल है
महिंद्रा एक्सयूवी 700 (Mahindra XUV700)
Mahindra की इस न्यूली लॉन्च्ड SUV को बाजार से शानदार रेसपॉन्स मिल रहा है. नतीजतन इसका वेटिंग पीरियड 19 महीने तक बढ़ गया है. वहीं बाजार में इस कार की प्रतिद्वंद्वी कार Tata Safari का वेटिंग पीरियड सिर्फ एक महीने ही है. XUV 700 महिंद्रा की इकलौती कार नहीं है, जिसके लिए ग्राहकों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. महिंद्रा की ऑफरोड एसयूवी थार (Thar) को लेकर भी कमोवेश यही स्थिति है.
यह भी पढ़ें: Toyota Hilux का भारत में लॉन्च जल्द, 18 इंच के अलॉय व्हील के साथ मिल सकता है केवल इस इंजन का ऑप्शन
हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta)
दक्षिण कोरियाई कंपनी हुंडई की क्रेटा (Creta) भी बाजार में सर्वाधिक बिकने वाली SUV कारों में शुमार हैं. इस कार की एंट्री-लेवल ई-ट्रिम के लिए नौ महीने से अधिक का इंतजार करना पड़ सकता है. इसके अलावा किआ सॉनेट और सेल्टोस का वेटिंग पीरियड भी बढ़ा है. वेरिएंट के आधार पर यह छह महीने तक हो सकता है.