40 हजार रुपये से भी कम है इन कारों की कीमत, जानें कहां मिलेंगी ये गाड़ियां
आज हम आपको कुछ ऐसी कारों के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जो 40000 रुपये से भी कम कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं.
सोच कर देखिए कि आप कोई पुरानी कार खरीदना चाह रहे हैं और कोई व्यक्ति आपसे कहे कि आपके पास 40000 रुपये से कम कीमत में भी कार खरीदने का विकल्प है, तो आपको कैसा लगेगा. जी हां, आज हम आपको कुछ ऐसी ही कारों के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जो 40000 रुपये से भी कम कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. यह कारें हमें मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू की वेबसाइट पर मिली हैं. हमने इन्हें 8 अप्रैल को देखा है. बता दें कि मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू पुरानी कारों का व्यापार करती हैं.
Maruti Suzuki Wagon R LXI के लिए 15 हजार रुपये कीमत मांगी गई है. कार 72008 किलोमीटर चली हुई है. यह सेकंड ओनर कार है. कार में पेट्रोल इंजन है. यह कार मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करती है. कार बिक्री के लिए Nellore में उपलब्ध है. कार का नंबर भी Nellore का ही है. कार 2010 मॉडल की है.
Maruti Suzuki 800 STD के लिए 32 हजार रुपये कीमत मांगी गई है. कार 74550 किलोमीटर चली हुई है. यह फर्स्ट ओनर कार है. कार में पेट्रोल इंजन है. यह कार मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करती है. कार बिक्री के लिए बहादुरगढ़ में उपलब्ध है. कार का नंबर भी बहादुरगढ़ का ही है. कार 2008 मॉडल की है.
Maruti Suzuki 800 STD MPFI के लिए 32 हजार रुपये कीमत मांगी गई है. कार 30799 किलोमीटर चली हुई है. यह फर्स्ट ओनर कार है. कार में पेट्रोल इंजन है. यह कार मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करती है. कार बिक्री के लिए जलगांव में उपलब्ध है. कार का नंबर भी जलगांव का ही है. कार 2006 मॉडल की है.
Maruti Suzuki Alto LX के लिए 35 हजार रुपये कीमत मांगी गई है. कार 126943 किलोमीटर चली हुई है. यह थर्ड ओनर कार है. कार में पेट्रोल इंजन है. यह कार मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करती है. कार बिक्री के लिए Calicut में उपलब्ध है. कार का नंबर भी Calicut का ही है. कार 2007 मॉडल की है.
Disclaimer- यहां दी गई जानकारी डीलर की वेबसाइट से प्राप्त कर केवल सूचना के तौर पर दी गई है. हमेशा कार खरीदने से पहले उसकी कीमत, गाड़ी की कंडीशन और पेपर पूरी तरह से चेक कर लें. ABPLive.com की तरफ से कभी भी किसी को गाड़ी खरीदने की सलाह नहीं दी जाती है.
यह भी पढ़ें: बाइक की कीमत में मिल रही हैं स्विफ्ट वैगनआर ऑल्टो जैसी कारें, जानिए कहां
यह भी पढ़ें: Tata Nexon इलेक्ट्रिक कार में कितना बैटरी पैक, कितनी रेंज और कौनसा मोटर है? कीमत के साथ सब कुछ जानिए