सेडान कारों को पसंद करने वाले लोगों की संख्या काफी ज्यादा है. सेडान कारों को लेकर लोगों ने काफी क्रेज रहता है. बाजार में बाजार में कई मिड साइज सेडान कारें हैं. इनमें होंडा सिटी, हुंडई वरना और मारुति सुजुकी सियाज काफी लोकप्रिय सेडान कारें हैं. ऐसे में अगर आप इनमें से कोई भी पुरानी कार खरीदना चाह रहे हैं तो आज हम आपको कुछ कारों के बारे में बताने वाले हैं, जो बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. यह कारें हमने महिंद्रा ग्रुप की कंपनी महिंद्रा फर्स्ट च्वाइस की वेबसाइट पर 24 मार्च को देखी हैं. बता दें कि महिंद्रा फर्स्ट च्वाइस पुरानी कारों का व्यापार करती हैं.


2018 MARUTI SUZUKI CIAZ ZETA 1.5 MT के लिए 7.95 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार 56531 किलोमीटर चल चुकी है. इसमें पेट्रोल इंजन लगा है. यह फर्स्ट ओनर कार है हालांकि इसे ट्रांसमिशन की जानकारी साझा नहीं की गई है. कार ग्रे कलर की है और बिक्री के लिए दिल्ली में उपलब्ध है. वेबसाइट पर इसे 10 में से 7.7 रेटिंग दी गई है.


2015 HONDA CITY VX MT PETROL के लिए 7.75 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार 70334 किलोमीटर चल चुकी है. इसमें पेट्रोल इंजन लगा है. यह फर्स्ट ओनर कार है और मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करती है. कार बिक्री के लिए गाजियाबाद में उपलब्ध है. वेबसाइट पर इसे 10 में से 7.4 रेटिंग दी गई है.


2014 HYUNDAI VERNA 1.4 VTVT के लिए 5.5 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार 70993 किलोमीटर चल चुकी है. इसमें पेट्रोल इंजन लगा है. यह फर्स्ट ओनर कार है और मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करती है. कार सिल्वर कलर की है और बिक्री के लिए दिल्ली में उपलब्ध है. वेबसाइट पर इसे 10 में से 7.1 रेटिंग दी गई है.


Disclaimer- यहां दी गई जानकारी डीलर की वेबसाइट से प्राप्त कर केवल सूचना के तौर पर दी गई है. हमेशा कार खरीदने से पहले उसकी कीमत, गाड़ी की कंडीशन और पेपर पूरी तरह से चेक कर लें. ABPLive.com की तरफ से कभी भी किसी को गाड़ी खरीदने की सलाह नहीं दी जाती है.


यह भी पढ़ें-
कभी भी रेड लाइट पार की है तो तुरंत ऐसे देखें कि चालान कटा या नहीं
पहाड़ों के ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर चलाने के लिए कैसी कारें होती हैं बेस्ट? यहां जानिए


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI