सस्ती एसयूवी खरीदनी है तो एक बार जरूर चेक कर लें ये ऑप्शन्स, शायद आपको पसंद आ जाएं!
अगर आप कोई पुरानी एसयूवी सस्ते में खरीदना चाह रहे हैं तो एक बार आपको इस लेख में आगे बताए गए विकल्पों पर भी नजर डाल लेनी चाहिए.
अगर आप कोई पुरानी एसयूवी सस्ते में खरीदना चाह रहे हैं तो एक बार आपको इस लेख में आगे बताए गए विकल्पों पर भी नजर डाल लेनी चाहिए. हम आपके लिए कुछ पुरानी एसयूवी कारों की जानकारी लेकर आए हैं. यह एसयूवी कारें बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. यह कारें हमने महिंद्रा ग्रुप की कंपनी महिंद्रा फर्स्ट च्वाइस की वेबसाइट पर 22 मार्च को देखी हैं. बता दें कि महिंद्रा फर्स्ट च्वाइस पुरानी कारों का व्यापार करती हैं.
2015 RENAULT DUSTER 85 PS RXE के लिए 4.75 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार 65885 किलोमीटर चल चुकी है. इसमें डीजल इंजन लगा है. यह फर्स्ट ओनर कार मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करती है. कार का रंग सफेद है और बिक्री के लिए दिल्ली में उपलब्ध है वेबसाइट पर इसे 10 में से 7.2 रेटिंग दी गई है.
2013 MAHINDRA XUV500 W6 के लिए 5.4 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार 90500 किलोमीटर चल चुकी है. इसमें डीजल इंजन लगा है. यह सेकेंड ओनर कार मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करती है. कार सिल्वर कलर की है और बिक्री के लिए दिल्ली में उपलब्ध है. वेबसाइट पर इसे कोई रेटिंग नहीं दी गई है.
2016 MAHINDRA TUV 300 T8 के लिए 5.5 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार 98000 किलोमीटर चल चुकी है. इसमें डीजल इंजन लगा है. यह भी सेकेंड ओनर कार है. कार सफेद रंग की है और बिक्री के लिए दिल्ली में उपलब्ध है. वेबसाइट पर इसे भी कोई रेटिंग नहीं दी गई है.
2013 FORD ECOSPORT TITANIUM 1.5 TDCI के लिए 4.75 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार 39692 किलोमीटर चल चुकी है. इसमें डीजल इंजन लगा है. यह फर्स्ट ओनर कार मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करती है. कार ऑरेंज कलर की है और बिक्री के लिए दिल्ली में उपलब्ध है. वेबसाइट पर इसे कोई रेटिंग नहीं दी गई है.
Disclaimer- यहां दी गई जानकारी डीलर की वेबसाइट से प्राप्त कर केवल सूचना के तौर पर दी गई है. हमेशा कार खरीदने से पहले उसकी कीमत, गाड़ी की कंडीशन और पेपर पूरी तरह से चेक कर लें. ABPLive.com की तरफ से कभी भी किसी को गाड़ी खरीदने की सलाह नहीं दी जाती है.
यह भी पढ़ें-
कभी भी रेड लाइट पार की है तो तुरंत ऐसे देखें कि चालान कटा या नहीं
पहाड़ों के ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर चलाने के लिए कैसी कारें होती हैं बेस्ट? यहां जानिए