अगर आप कम कीमत में पुरानी सेडान कार खरीदना चाह रहे हैं तो आज हम आपके लिए कुछ ऑप्शन्स लेकर आए हैं. जिन कारों के बारे में हम आपको बताने वाले हैं, वह सभी पुरानी कारें हैं और नई कारों के मुकाबले कम कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. यह कारें हमने महिंद्रा ग्रुप की कंपनी महिंद्रा फर्स्ट च्वाइस की वेबसाइट पर 7 अप्रैल को देखी हैं. बता दें कि महिंद्रा फर्स्ट च्वाइस पुरानी कारों का व्यापार करती हैं.
2018 MARUTI SUZUKI CIAZ ALPHA 1.4 MT के लिए 7.5 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार 63543 किलोमीटर चली हुई है. इसमें पेट्रोल इंजन लगा है. यह फर्स्ट ओनर कार है. इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन है. कार सिल्वर कलर की है और बिक्री के लिए दिल्ली में उपलब्ध है. वेबसाइट पर इसे 10 में से 7.7 रेटिंग दी गई है.
2018 HONDA AMAZE 1.2 S I-VTEC O के लिए 6.9 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार 30612 किलोमीटर चली हुई है. इसमें पेट्रोल इंजन लगा है. यह फर्स्ट ओनर कार है. इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन है. कार सफेद रंग की है और बिक्री के लिए दिल्ली में उपलब्ध है. वेबसाइट पर इसे 10 में से 7.5 रेटिंग दी गई है.
2018 MARUTI SUZUKI SWIFT DZIRE VDI के लिए 6.75 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार 32116 किलोमीटर चली हुई है. इसमें डीजल इंजन लगा है. यह फर्स्ट ओनर कार है. कार ब्लू कलर की है और बिक्री के लिए दिल्ली में उपलब्ध है. वेबसाइट पर इसे 10 में से 7.9 रेटिंग दी गई है.
2015 SKODA OCTAVIA ELEGANCE 1.8 TSI AT के लिए 8.95 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार 62100 किलोमीटर चली हुई है. इसमें पेट्रोल इंजन लगा है. यह फर्स्ट ओनर कार है. इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन है. कार सिल्वर कलर की है और बिक्री के लिए दिल्ली में उपलब्ध है. वेबसाइट पर इसे 10 में से 7 रेटिंग दी गई है.
2014 HYUNDAI VERNA 1.4 VTVT के लिए 5.35 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार 70993 किलोमीटर चली हुई है. इसमें पेट्रोल इंजन लगा है. यह फर्स्ट ओनर कार है. इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन है. कार सिल्वर कलर की है और बिक्री के लिए दिल्ली में उपलब्ध है. वेबसाइट पर इसे 10 में से 7.1 रेटिंग दी गई है.
2014 HONDA CITY VX PETROL के लिए 6.9 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार 72781 किलोमीटर चली हुई है. इसमें पेट्रोल इंजन लगा है. यह फर्स्ट ओनर कार है. इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन है. कार रेड कलर की है और बिक्री के लिए दिल्ली में उपलब्ध है. वेबसाइट पर इसे 10 में से 7 रेटिंग दी गई है.
Disclaimer- यहां दी गई जानकारी डीलर की वेबसाइट से प्राप्त कर केवल सूचना के तौर पर दी गई है. हमेशा कार खरीदने से पहले उसकी कीमत, गाड़ी की कंडीशन और पेपर पूरी तरह से चेक कर लें. ABPLive.com की तरफ से कभी भी किसी को गाड़ी खरीदने की सलाह नहीं दी जाती है.
यह भी पढ़ें: बाइक की कीमत में मिल रही हैं स्विफ्ट वैगनआर ऑल्टो जैसी कारें, जानिए कहां
यह भी पढ़ें: Tata Nexon इलेक्ट्रिक कार में कितना बैटरी पैक, कितनी रेंज और कौनसा मोटर है? कीमत के साथ सब कुछ जानिए
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI