Seven Seater Cars: 6 लाख रुपये से भी कम है इन 7 सीटर कारों की कीमत, कमाल का है माइलेज
Seven Seater Cars With High Mileage: हम आपके लिए लाए हैं ऐसी 7-सीटर कारें, जिनकी कीमत 6 लाख रुपये से तो कम है, साथ ही माइलेज भी जबरदस्त है.
Low Budget 7-Seater Cars With High Mileage: कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे की वजह से सभी पब्लिक ट्रांसपोर्ट की बजाय पर्सनल कारों से ही यात्रा करना पसंद करता है. लेकिन, अगर आपके परिवार में पांच से ज्यादा लोग हैं और आप परिवार के लिए 7 सीटर कार खरीदने जाते हैं तो यह 5 सीटर कारों के मुकाबले महंगी होती हैं. अधिकतर 7-सीटर कारों की कीमत मध्यमवर्गीय परिवारों की पहुंच से बाहर होती हैं. साथ ही उनकी मेंटनेंस भी बहुत महंगी पड़ती है. ऐसे में हम आपके लिए लाए हैं ऐसी 7-सीटर कारें, जिनकी कीमत 6 लाख रुपये से तो कम है, साथ ही माइलेज भी जबरदस्त है.
डैटसन गो प्लस (Datsun Go Plus)
डैटसन की गो प्लस भारतीय बाजार में बिकने वाली सबसे किफायती 7-सीटर कारों में शुमार है. इस कार की कीमत 4.25 लाख रुपये से लेकर 6.99 लाख रुपये तक जाती है. इसका माइलेज- 22 किलोमीटर/लीटर है. इस के डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई, चौड़ाई, ऊंचाई क्रमश: 3995mm, 1636mm और ऊंचाई 1507mm है. इस कार के रियर में ट्विस्ट बीम सस्पेंशन के साथ क्वाइल स्प्रिंग मिलता है. साथ ही ब्रेकिंग के लिए डैटसन गो प्लस के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है.
यह भी पढ़ें: Toyota Hilux का भारत में लॉन्च जल्द, 18 इंच के अलॉय व्हील के साथ मिल सकता है केवल इस इंजन का ऑप्शन
यह दो इंजन ऑप्शन- 0.8-लीटर और 1-लीटर के साथ आती है. इनमें से पहला इंजन 5678 आरपीएम पर 54 PS की अधिकतम पॉवर और 4386 आरपीएम पर 72 Nm का पीक टॉर्क पैदा कर सकता है. वहीं इसके 1-लीटर इंजन के आउटपुट की बात करें तो ये 5500 आरपीएम पर 68 PS की मैक्सिमम पॉवर के साथ 4250 आरपीएम पर 91 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.
यह भी पढ़ें: Upcoming Bike: इस महीने आने वाली हैं ये नई बाइक, एक तो पापा की 'Cool' मोटरसाइकिल है
रेनो ट्राइबर (Renault Triber)
Renault Triber भारत में कम बजट में मिलने वाली सबसे लोकप्रिय 7-सीटर कारों में से एक है. ट्राइबर में 999 सीसी का 3-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 72 बीएचपी की अधिकतम पॉवर के साथ 96 एनएम का पीक टॉर्क पैदा कर सकता है. इसमें 5- स्पीड मैनुअल और 5 -स्पीड AMT गियरबॉक्स वैकल्पिक तौर मिलता है.
भारतीय बाजार में इस कार की कीमत 5.69 लाख रुपये से लेकर 8.25 लाख रुपये (एक्स शोरूम) दिल्ली तक जाती है. वहीं, इस कार का माइलेज 18 - 19 किलोमीटर/लीटर तक जाती है.