Cheapest 7 Seater Cars In India: बड़े परिवारों के लिए 7 सीटर कारें ज्यादा सूटेबल होती हैं. हालांकि, 5 सीटर कारों के मुकाबले 7 सीटर कारों की कीमत थोड़ी ज्यादा होती है. लेकिन, आपको बता दें कि बाजार में कई ऐसी 7 सीटर कार मौजूद हैं, जिनकी कीमत 5 सीटर कारों के बराबर ही है. इसलिए, अगर आप कोई ऐसी 7 सीटर कार खरीदना चाह रहे हैं जो कम बजट में आती हो, तो आज हम आपको कुछ ऐसी ही कारों के बारे में जानकारी देने वाले हैं. इन कारों में Datsun GO+, Renault Triber, Kia Carens और Maruti Suzuki Ertiga शामिल है.
Datsun GO+: यह 7 सीटर कार है. इसमें 1198 सीसी का पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन में आती है. इसका माइलेज 18.57 से लेकर 19.02 किलोमीटर प्रति लीटर तक का है. इसकी शुरुआती कीमत करीब 4.26 लाख रुपये एक्स शोरूम है. यह 7 वेरिएंट में आती है.
Renault Triber: यह 7 सीटर कार है. इसमें 999 सीसी का पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में आती है. इसका माइलेज 18.29 से लेकर 19 किलोमीटर प्रति लीटर तक का है. इसकी शुरुआती कीमत 5.67 लाख रुपये एक्स शोरूम है. यह 8 वेरिएंट में आती है.
Kia Carens: यह कंपनी की 7 सीटर कार है. इसमें थ्री रो सीटिंग दी गई है. इसकी कीमत 8.99 से 16.99 लाख रुपये तक एक्स शोरूम है. यह पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ आती है. इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों वेरिएंट आते हैं.
Maruti Suzuki Ertiga: यह कंपनी की 7 सीटर कार है. इसमें थ्री रो सीटिंग दी गई है. इसकी कीमत करीब 8.11 से लगभग 10.84 लाख रुपये तक एक्स शोरूम है. यह पेट्रोल और सीएनजी इंजन के साथ आती है. इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों वेरिएंट आते हैं.
यह भी पढ़ें: Car Driving Tips: रात में ड्राइव करने वाले सावधान, एक्सीडेंट से बचा लेंगे 5 टिप्स
यह भी पढ़ें: सालों-साल चलेंगे आपकी गाड़ी के टायर, इन 5 टिप्स से बच जाएगा हजारों का खर्चा
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI