Best Family Cars: परिवार के लिए कार खरीदनी है तो अभी देखें देश की बेस्ट फैमिली कारें! ये रही लिस्ट
Family Cars: कुछ बातों को ध्यान में रखते हुए ही आप कार की सीटिंग कैपेसिटी को सेलेक्ट कर सकते हैं कि आपको 5 सीटर कार लेनी है या 6 सीटर कार या 7 सीटर कार लेनी है.
Budget Family Cars: अगर आप अपने परिवार के लिए कोई कार खरीदना चाहते हैं तो हम हमारा सुझाव है कि कार खरीदते समय कुछ बातों को ध्यान में रखें. जैसे- आपके परिवार में कितने लोग हैं, कार में एक समय में कितने लोग सफर करेंगे, यह बेसिक सी बातें ध्यान में रखेंगे तो ज्यादा बेहतर होगा. इन बातों को ध्यान में रखते हुए ही आप कार की सीटिंग कैपेसिटी को सेलेक्ट कर सकते हैं कि आपको 5 सीटर कार लेनी है या 6 सीटर कार या 7 सीटर कार लेनी है. चलिए कुछ विकल्प आपको बताते हैं.
- Renault Triber में 999 सीसी का पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन के साथ आती है, यह एक 7 सीटर कार है. इसकी शुरूआती कीमत 5.53 लाख रुपये एक्स शोरूम है. इस कार के 9 वेरिएंट आते हैं. जब ज्यादा बूट स्पेस की जरूरत हो तो इसकी सबसे पीछ वाली सीटों को निकालकर बाहर भी रखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें : Hyundai Creta हुई महंगी, ये रही कार की नई प्राइस लिस्ट
- DATSUN GO सबसे सस्ती 7 सीटर कार है. इसकी शुरूआती कीमत 4.26 लाख रुपये से शुरू होती है. इस कार के माइलेज की बात करें तो यह पेट्रोल पर 19 किलोमीटर तक का माइलेज देती है. इसमें 1198 सीसी का इंजन दिया गया है. इस कार को मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन के साथ खरीदा जा सकता है.
ये भी पढ़ें : Car Driving Tips: सुरक्षित कार ड्राइव करनी है तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान, रहेंगे सेफ
Tata Tiago की कीमत 4.99 लाख रुपये से शुरू है. टाटा मोटर्स की हैचबैक कार टाटा टियागो बेस्ट फैमिली कारों में से एक है. बेहद किफायती दाम में उपलब्ध इस कार को सुरक्षा के लिहाज से भी अच्छा माना जाता है. ग्लोबल एनकैप ने इसे 4 स्टार सुरक्षा रेटिंग दी है. इसमें ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कूल्ड ग्लव बाक्स जैसे फीचर्स भी मिलते हैं.
- Maruti Suzuki Alto अब यह देश की सबसे सस्ती कार है. इसमें 796 सीसी का पेटोल इंजन दिया गया है. कंपनी का दावा है कि यह एक लीटर पेट्रोल में 22.05 किलोमीटर तक जा सकती है. इसका सीएनजी वेरिएंट भी आता है. इसके पेट्रोल वेरिएंट की दिल्ली में एक्स शोरूम शुरूआती कीतम 3.15 लाख रुपये है.'
गौरतलब है कि बाजार में सिर्फ यही गाड़ियां नहीं है बल्कि और भी कई गाड़ियां हैं, जो इसी प्राइस रेंज में आपको मिल जाती हैं और परिवार के लिहाज से अच्छी कारें होती हैं.