Cheapest Automatic Cars In India: अगर आपकी ज्यादातर ड्राइविंग किसी भीड़-भाड़ वाले इलाके में होती है तो आपके लिए ऑटोमैटिक कारें बेस्ट हैं. इनमें बार-बार क्लिच दबाने और गियर बदलने की जरूरत नहीं होती. इसीलिए अगर आप कोई ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली कार खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आने वाली कुछ कुछ सस्ती कारों की जानकारी देंगे.


मारुति सुजुकी वैगनआर और एस-प्रेसो
मारुति सुजुकी वैगनआर फाइव-स्पीड एएमटी यूनिट विकल्प के साथ भी आती है. वैगनआर के ऑटोमैटिक वैरिएंट की कीमत करीब 6 लाख (एक्स शोरूम) से शुरू है. वहीं, एस-प्रेसो में भी आपको एएमटी यूनिट का विकल्प मिलता है. इसकी कीमत करीब 5 लाख रुपये है. दोनों की कारों में आपकी पावर स्टीयरिंग, रिमोट कीलेस एंट्री, एयर कंडीशनर और USB पोर्ट जैसे कई फीचर्स मिलते हैं.


हुंडई सैंट्रो
नई हुंडई सैंट्रो में आपको इंजन विकल्पों के साथ में ट्रांसमिशन को लेकर भी विकल्प मिलता है. इसमें आपको एएमटी यूनिट भी मिलती है. कार का मैग्ना एएमटी वैरिएंट करीब 5.80 लाख (एक्स शोरूम) का है जबकि एस्टा एएमटी वैरिएंट करीब 6.50 लाख (एक्स शोरूम) का है. हुंडई सैंट्रो में CNG इंजन भी मिलता है.


रेनो क्विड
रेनो क्विड के ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाले वैरिएंट की कीमत करीब 5 लाख रुपये है. इसमें फ्रंट पावर विंडो, एयर कंडीशनर, सिंगल DIN म्यूजिक सिस्टम, USB पोर्ट, पावर स्टीयरिंग और सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम जैसे कई फीचर्स मिलते हैं. यह 20km से ज्यादा तक का माइलेज देती है. इस समय कार पर ऑफर भी मिल रहा है.


डटसन रेडी-गो 
डटसन रेडी-गो T(O) 1.0 AMT वैरिएंट में एयर कंडीशन, फ्रंट पावर विंडो, रिमोट कीलेस एंट्री और वॉयस रिकॉग्नाइजेशन जैसे फीचर्स मिल जाते हैं. इसकी कीमत भी करीब 5 लाख रुपये हैं. यह करीब 20km माइलेज देती है. इसमें 8 इंच का ट्चस्क्रिन इंफोटेंमेंट सिस्टम भी मिलता है. यह एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट करता है.


यह भी पढ़ें- Mahindra offers: महिंद्रा की कारों पर 81500 रुपये तक का ऑफर, शुरुआती कीमत 6.19 लाख रुपये
यह भी पढ़ें- Jeep Meridian: टोयोटा फॉर्च्यूनर को टक्कर देने भारत आ रही है जीप मेरिडियन 7-सीटर एसयूवी, कंपनी ने बताया कब होगी लॉन्च


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI