इन कारों से सस्ती नहीं है भारत में कोई कार, जानिए क्या है कीमत और फीचर्स
इन कारों में बेहतर माइलेज और फीचर्स वाली कारें शामिल हैं. इन सबसे सस्ती कारों में मारुति रेनो और डैटसन जैसी कंपनियों की कारें शामिल हैं.
![इन कारों से सस्ती नहीं है भारत में कोई कार, जानिए क्या है कीमत और फीचर्स Cheapest car in india check here price features specs and more details here Datsun Go renault kwid Datsun Redi-Go maruti suzuki alto इन कारों से सस्ती नहीं है भारत में कोई कार, जानिए क्या है कीमत और फीचर्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/12/cfbb1a84993b774d7d59afa2a579cd10_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई कार लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको भारत की सबसे सस्ती कारों के बारे में बता रहे हैं. भारत में इन कारों से सस्ती कोई कार नहीं है. इन कारों में बेहतर माइलेज और फीचर्स वाली कारें शामिल हैं. इन सबसे सस्ती कारों में मारुति रेनो और डैटसन जैसी कंपनियों की कारें शामिल हैं. इनमें आपको ऑटोमेटिक और सीएनजी जैसे ऑप्शन भी मिल सकते हैं.
Maruti Suzuki Alto
मारुति सुजुकी ऑल्टो एक 5 सीटर हैचबैक है जिसकी कीमत 3.25 से 4.94 लाख रुपये के बीच है. यह 8 वैरिएंट, 1 इंजन ऑप्शन और 1 ट्रांसमिशन ऑप्शन मैनुअल में उपलब्ध है. ऑल्टो के अन्य प्रमुख स्पेसिफिकेशंस में 160 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस, 730 किलोग्राम का कर्ब वेट और 177 लीटर का बूटस्पेस शामिल है. ऑल्टो 6 कलर में उपलब्ध है. ऑल्टो का माइलेज 22.05 किमी/लीटर से लेकर 31.59 किमी/किलोग्राम तक है.
Datsun redi-GO
डैटसन रेडी-गो एक 5 सीटर हैचबैक है जिसकी कीमत 3.98 से 4.96 लाख रुपये के बीच है. यह 5 वेरिएंट, 2 इंजन ऑप्शन और 2 ट्रांसमिशन ऑप्शन मैनुअल और एएमटी में उपलब्ध है. रेडी-गो के अन्य प्रमुख स्पेसिफिकेशन में 187 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस और 222 लीटर का बूटस्पेस शामिल है. रेडी-गो 6 कलर में उपलब्ध है. रेडी-गो का माइलेज 20.71 किमी/लीटर से लेकर 22 किमी/लीटर तक है.
Datsun GO
डैटसन गो एक 5 सीटर हैचबैक है जिसकी कीमत 4.03 से 6.51 लाख रुपये के बीच है. यह 7 वेरिएंट एक इंजन ऑप्शन और 2 ट्रांसमिशन ऑप्शन मैनुअल और ऑटोमैटिक (CVT) में उपलब्ध है. गो के अन्य प्रमुख स्पेसिफिकेशंस में 180 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस, 859 किलोग्राम का कर्ब वेट और 265 लीटर का बूटस्पेस शामिल है. डैटसन गो 6 कलर में उपलब्ध है. GO का माइलेज 19.02 kmpl से लेकर 19.59 kmpl तक है.
Renault Kwid
रेनो क्विड एक 5 सीटर हैचबैक है जिसकी कीमत 4.24 से 5.81 लाख रुपये है. यह 11 वेरिएंट, 2 इंजन विकल्प और 2 ट्रांसमिशन ऑप्शन मैनुअल और एएमटी में उपलब्ध है. क्विड के अन्य प्रमुख स्पेसिफिकेशन में 184 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस और 279 लीटर का बूटस्पेस शामिल है. क्विड 9 कलर में उपलब्ध है. Kwid का माइलेज 20.71 kmpl से लेकर 22 kmpl तक है.
यह भी पढ़ें: इलेक्ट्रिक, हाइब्रिड और प्लग-इन हाइब्रिड में क्या है अंतर, जानिए पूरी डिटेल्स
यह भी पढ़ें: भारत में ये हैं बेस्ट माइलेज बाइक, एक लीटर पेट्रोल में देती हैं 70 किलोमीटर से ज्यादा तक का माइलेज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)