Car Loan At Lowest Interest Rates: क्या आप नई कार खरीदने का मूड बना रहे हैं और लोन के बार में सोच रहे हैं? अगर हां, तो आपको अब बिल्कुल परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि कुछ बैंक 7 प्रतिशत से भी कम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध करा रहे हैं. पीएनबी, पंजाब एंड सिंध बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्रा और बैंक ऑफ इंडिया आपको 7 प्रतिशत से कम ब्याज दर पर कार लोन ऑफर करते हैं. लेकिन, बैंको द्वारा दिया जाने वाले कार लोन की ब्याज दर सिबिल स्कोर जैसे कई फैक्टर्स पर निर्भर करती है. ऐसे में आपके लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि कार लोन लेते समय आपको किन-किन बातों का ख्याल रखना चाहिए.
इन बातों का रखें खास ख्याल


किन बातों का रखें ख्याल?
कई बैंक कार लोन के लिए ग्राहकों को आकर्षित करने वाली ब्याज दरें ऑफर करते हैं. आप अपने अनुसार इनका चुनाव कर सकते हैं. हालांकि, इस समय ब्याज दरें कम हैं. बैंक के हिसाब से अगर आपका क्रेडिट स्कोर 750 से ऊपर है, तो आपको बड़ा लोन मिल सकता है.


आपको कार लोन देते समय बैंक, लोन के टाइम पीरियड को ज्यादा रखने की कोशिश करते हैं. इससे आपकी ईएमआई कम रहेगी, लेकिन लंबी अवधि तक कार लोन चुकाते रहने की वजह से आप बैंक को ज्यादा पैसा देते हैं. इसीलिए, लोन का टाइम पीरियड अपने हिसाब से चुनें.


आपको लोन लेने के बाद समय पर ईएमआई का भुगतान करना चाहिए. इससे आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा रहेगा. कर्ज के मामले में ग्राहकों को नियमबद्ध रहना बेहद जरूरी होता है. कर्ज जितनी जल्दी खत्म हो जाए उतना अच्छा रहता है.


लोन लेने के बाद आपको ईएमआई ड्यू डेट से पहले ही जमा कर देनी चाहिए, जिससे लेट पेनाल्टी चार्ज और डिफॉल्टर होने से आप बच सकें. वहीं, अगर आप लोन का भुगतान नहीं करते हैं, तो बैंक ड्यू पेमेंट को वसूलने के लिए आपकी कार खिंचवा सकती है.


कौन सा बैंक कितना ब्याज दरें ऑफर कर रहा है?



(डिस्क्लेमर: यह आंकड़े बैंकबाजारडॉटकॉम ने संबंधित बैंक की वेबसाइट से 2 फरवरी 2022 को लिए हैं.)


यह भी पढ़ें- Electric Car: 8 सीट वाली ये इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज होने पर चलेगी 1000 किलोमीटर, जानिए कितनी है कीमत
यह भी पढ़ें- Citroen C3 vs Tata Punch: माइक्रो एसयूवी की जंग, जानिए किसमें क्या हैं फीचर और कौनसी है बड़ी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI